Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:35 IST, December 1st 2024

घुटने पर आया पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार, पर बीच में फंसाया ये पेंच

चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए शुरुआत में झूठी अकड़ दिखाने के बाद अब पाकिस्तान घुटने पर आ चुका है। साथ ही उसने ICC के सामने 3 शर्तें रखीं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
PCB 3 Demands to ICC, Champions Trophy | Image: X

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद का फाइनली अंत होता दिख रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में झूठी अकड़ दिखाने के बाद बीसीसीआई के सामने घुटने टेक दिए हैं और हाइब्रिड मॉडल के लिए रजामंदी देलदी है। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने तीन शर्तें रखी हैं।

पीसीबी का कहना है कि अगर आईसीसी उनकी इन तीन शर्तों पर हामी भरता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के इनुसार करवाया जा सकता है। क्या हैं पीसीबी की वो तीन शर्तें आइए जानते हैं-

पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने रखी शर्त

PCB के एक शीर्ष सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान बोर्ड इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा भी चाहता है। पीटीआई के अनुसार, 'मौजूदा स्थिति ये है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेंगे, जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी प्रतियोगिताएं इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा।'

पाकिस्तान की तीन शर्तें-

1- पीसीबी ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे। जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालिफाई करते हैं तो) भी शामिल हैं।  

2- पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

3- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में हो रही देरी

BCCI और PCB के बीच स्थल विवाद के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा में देरी हुई है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा पाकिस्तान की नवीनतम मांगों पर विचार करने के बाद अब अगले कुछ दिनों में विवाद सुलझने की उम्मीद है। 1 दिसंबर को जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं।

आईसीसी ने 29 नवंबर को सभी बोर्ड्स की रखी थी मीटिंग

आईसीसी ने 29 नवंबर को मीटिंग रखी थी, जिसमें इसके आयोजन को लेकर फैसला लिया जाना था, लेकिन इस मीटिंग को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। 30 नवंबर को इस मामले में अपडेट आया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति दे दी है पर उसके लिए आईसीसी को पीसीबी की कुछ शर्तें माननी होंगी।

पाकिस्तान को दिया गया था अल्टीमेटम

ICC ने पीसीबी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही एकमात्र ऑप्शन है। अगर PCB इस पर बात से राजी नहीं होता है तो पाकिस्तान टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ICC ने ये घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की थी। बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट टेबल पर मचा बवाल, कंगारूओं को हो सकता है काम तमाम


 

 

Updated 07:35 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.