Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:20 IST, December 23rd 2024

तुम मुझे कानून सिखाओगे... महिला रोई तो अनिल विज का फूटा गुस्सा, मंत्री से बहस करने के बाद SHO सस्पेंड; VIDEO

अनिल विज के सामने महिला रोई तो SHO पर फूट पड़ा। उन्होंने भरे जनता दरबार में SHO को कहा कि तू होता कौन है FIR से रोकने वाला? तू जज है क्या?

Reported by: Digital Desk

Haryana News: हरियाणा की राजनीति में अनिल विज की पहचान एक दबंग नेता की है। सोशल मीडिया पर अक्सर जनहित में अफसरों को फटकार लगाते हुए उनके वीडियो वायरल होते हैं। गब्बर के नाम से मशहूर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का गुस्सा सोमवार को उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब वो अंबाला कैंट में जनता कैंप लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान एक महिला की शिकायत पर अनिल विज का कड़क अंदाज देखने को मिला।

अनिल विज के जनता दरबार में आम लोगों की शिकायत पर अक्सर एक्शन होता है। सोमवार को एक महिला अनिल विज के सामने रोई तो SHO पर उनका फूट पड़ा। उन्होंने भरे जनता दरबार में SHO को कहा कि तू होता कौन है FIR से रोकने वाला? मेरे कहने के बाद भी तूने FIR दर्ज नहीं की है। तुम जज हो क्या? इतना कहकर अनिल विज ने सीधा DGP को फोन घुमा दिया और अंबाला कैंट सदर थाना SHO सतीश कुमार को सस्पेंड करने का ऑर्डर देने को कहा।

FIR ने दर्ज नहीं की FIR

अनिल विज हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री हैं। सोमवार को वो अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान एक रोती हुई महिला ने अनिल विज से शिकायत की, तो उन्होंने SHO को FIR दर्ज न करने पर सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। यह मामला पिछले हफ्ते भी जनता दरबार में आया था। जिसके बाद अनिल विज ने FIR दर्ज करने को कहा था, लेकिन SHO ने FIR दर्ज नहीं की। सोमवार को महिला फिर से शिकायत लेकर पहुंची तो मौके पर ही एक्शन हो गया।

'तेरे अफसर को भी देख लेंगे'

अनिल विज ने SHO से फिर पूछा कि बताओ, तुमने FIR दर्ज की है या नहीं, नहीं की ना? वो महिला रो रही है। सस्पेंड करो इसको, निकलो यहां से बाहर। तू होता कौन है FIR से रोकने वाला। SHO ने जब अपनी सफाई में अपने सीनियर अधिकारी का हवाला दिया, तो अनिल विज ने कहा कि तेरे अफसर को भी देख लेंगे। गुस्से से लाल अनिल विज ने DGP शत्रुजीत कपूर को फोन पर कहा कि ये SHO किसी की नहीं सुनता, इसके आज के आज सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए।

ये भी पढ़ें: मोदीनगर कब्रिस्तान के पास मिला शिवलिंग, मजार की दीवारों में कैद करने का आरोप, हिंदुओं ने कर डाली बड़ी मांग

अपडेटेड 17:40 IST, December 23rd 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: