Published 16:38 IST, December 23rd 2024
UP: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत पर उठ रहे सवाल, अजय राय से पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, मिला क्लू?
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत मामले में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय से पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की।
- भारत
- 2 min read
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष अजय राय लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में पहुंचे। वहां पर उन्होंने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने मामले से जुड़े सवाल पूछे। इस दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा, राकेश राठौर भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।
बता दें, यूपी पुलिस ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। कांग्रेस ऑफिस के रूम नंबर 30 को सील कर दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस सील किए कमरे को खोलकर वहां कर्मचारियों से पूछताछ की। ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभात को परेशानी होने पर इसी कमरे में गद्दे पर लिटाया गया था। पुलिस ने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज किया। अब मामले की जांच SIT कर रही है।
अजय राय ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
पुलिस में बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। वे या तो माफी मांगे अन्यथा मोदी जी उन्हें बर्खास्त करें...।"
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर की बात
कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रभात पांडे के गोरखपुर स्थित आवास पर उनके पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की। करीब साढ़े तीन मिनट की इस बातचीत में प्रभात के पिता भावुक हो गये।
प्रभात पांडे युवा कांग्रेस के सचिव रह चुके हैं। कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई के दौरान वह लखनऊ में अपने चाचा के साथ रहे। वहीं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे, तो वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र हुए फेल तो नहीं होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
Updated 17:27 IST, December 23rd 2024