पब्लिश्ड 17:24 IST, January 14th 2025
गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? BCCI ने दिया नोटिस, कोहली पर भी नजर; चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा बड़ा 'खेल'
अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन के आधार पर हेड कोच गौतम गंभीर की स्थिति का दोबारा से आकलन किया जाएगा।
- खेल
- 2 min read
Gautam Gambhir Put on Notice By BCCI: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच को लेकर सख्त एक्शन में दिख रही है। टीम इंडिया के हेड कोट गौतम गंभीर को भमिका भी जांच के घेरे में हैं।
अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन के आधार पर हेड कोच गौतम गंभीर की स्थिति का दोबारा से आकलन किया जाएगा। यानी अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तो गौतम गंभीर की कोच पद से छुट्टी हो सकती है।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम का गिरता प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का पद संभाला है। जिसके बाद से टीम इंडिया ने 10 में 6 टेस्ट मैच और श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवा दी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में गर्मागर्मी की खबरें भी सामने आईं। जिसके बारे में जब गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक रहनी चाहिए।
खिलाड़ियों के साथ गौतम गंभीर पर भी लटकी तलवार
बीजीटी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। जिसके बाद से बीसीसीआई खिलाड़ियों से लेकर हेड कोच तक सबपर कड़ी नजरे रखे हुए है। अब टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज।
अगर चैंपियंस ट्रॉफी में...
इसके बाद भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी है। जिसमें अगर टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो हेड कोच गौतम गंभीर की पोजिशन छीन सकती है। उनका कॉन्ट्रैक्ट टीम इंडिया के साथ 2027 वर्ल्ड कप तक है, लेकिन मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब आएगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड 18-19 जनवरी को आ सकता है।
अपडेटेड 17:41 IST, January 14th 2025