पब्लिश्ड 23:36 IST, January 14th 2025
गुरुग्राम में चलती कार पर 'स्टंट' करने के आरोप में यूट्यूबर और उसके दोस्त गिरफ्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक यूट्यूबर और उसके तीन दोस्तों को चलती कार पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक यूट्यूबर और उसके तीन दोस्तों को चलती कार पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को प्रसारित हुए वीडियो में एक यूट्यूब चैनल को संचालित करने वाले कृष्ण यादव रैपिड मेट्रो के पास एक अंडरपास में स्टंट करते नजर आ रहे हैं और उनके दोस्त एक अन्य कार से इस करतब को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कारों की पहचान करने के बाद सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही दो कारों को भी जब्त कर लिया गया। डीएलएफ फेज 1 पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
अपडेटेड 23:36 IST, January 14th 2025