पब्लिश्ड 23:48 IST, January 14th 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव: मंगलवार को 56 नामांकन पत्र दाखिल किये गये
दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी।
- भारत
- 1 min read
दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 85 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं, जिनमें से 20 नामांकन 13 जनवरी को तथा नौ नामांकन पत्र 10 जनवरी को दाखिल किये गये। नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा शामिल हैं।
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अब तक 85 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं, जिनमें से 20 नामांकन 13 जनवरी को तथा नौ नामांकन पत्र 10 जनवरी को दाखिल किये गये। नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा शामिल हैं। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
अपडेटेड 23:48 IST, January 14th 2025