Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:51 IST, September 2nd 2024

बहुत खुशकिस्मत हैं बाबर आजम, पाकिस्तान की जगह भारत में होते तो पानी धोते! आंकड़े झूठ नहीं बोलते

बाबर आजम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उनके बल्ले को जंग लग चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी बाबर फ्लॉप साबित हुए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Babar Azam reacts as he walks off the field after his dismissal during the fifth day of first cricket test match between Pakistan and Bangladesh, in Rawalpindi, Pakistan | Image: AP Photo/Anjum Naveed

Babar Azam Test Record: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की फॉर्म पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। शुक्र तो बस इस बात का है कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं अगर बाबर पाकिस्तान की जगह भारत में होते तो वे कबके टीम से बाहर हो चुके होते।

बाबर आजम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उनके बल्ले को जंग लग चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बाबर का बल्ला पहली पारी में भी नहीं चला और दूसरी पारी में वे 11 रन बानकर आउट हो गए। रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बाबर आजम का विकेट एक ऐसे गेंदबाज ने चटकाया जो अभी युवा है और बांग्लादेश के लिए तीसरा ही टेस्ट खेल रहा है।

बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

बाबर आजम पिछली 16 टेस्ट पारियों से लगातार फेल रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम ने पिछली 16 टेस्ट पारियों से एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। पिछली 16 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 20.68 है। उनके बल्ले से महज 331 रन निकले हैं और इसमें बेस्ट स्कोर 41 है। बाबर आजम के बल्ले से आखिरी बार बड़ी पारी 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची की फ्लैट विकेट पर आई थी जिसमें उन्होंने 161 रन बनाए थे। इसके बाद बाबर ने सिर्फ एक बार 40 का आंकड़ा पार किया है।

फैब फोर में शामिल होने का बाबर आजम ने ठोका था दावा

बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। कुछ ही दिन बाद उन्हें फैब फोर का दावेदार कहा जाने लगा था। जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ का नाम आता है। लेकिन वे कभी भी इस लिस्ट में शुमार हो नहीं पाए। बाबर आजम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक एशिया कप के दौरान नेपाल जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ लगाया था। इसके बाद जैसे उनके बल्ले ने खामोशी सी ओढ़ ली है।

image

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फुस्स दिखे बाबर आजम

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर 2 गेंदों तक खाता नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए। इसके बाद 30 अगस्त से शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में बाबर ने पहली पारी में 31 रन और दूसरी पारी में महज 11 रन ही बनाए। बाबर की ये निराशाजनक पारी पाकिस्तान को काफी भारी पड़ सकती है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम पहले ही हार चुकी है। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर 10 विकेट से हराया था। इसके बाद अब बारी है दूसरे टेस्ट मैच की। दूसरे टेस्ट में भी अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तानको हरा दिया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू होगी। 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा दावा, कौन होगा विजेता? किया खुलासा | Republic Bharat
 

 

अपडेटेड 18:51 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: