पब्लिश्ड 17:26 IST, January 15th 2025
स्टीव जॉब्स ने Kumbh में आने की जताई थी इच्छा, 50 साल पहले लिखा खत 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानें क्या था लिखा
Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 50 साल पहले कुंभ में आने की इच्छा जताई थी। स्टीव जॉब्स का लिखा खत 4.32 करोड़ में नीलाम हुआ है।
- भारत
- 3 min read
Steve Jobs Letter Auctioned: 144 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर ऐप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंची हैं। जहां एक तरफ कुंभ में पॉवेल चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर स्टीव जॉब्स का लिखा एक खत वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खत करीब 50 साल पहले उन्होंने लिखी थी, जिसमें जॉब्स ने कुंभ मे शामिल होने की इच्छी जताई थी।
स्टीव जॉब्स का 50 साल पुराना ये खत 4.32 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। स्टीव जॉब्स ने ये खत 1974 में 19वें जन्मदिन से थोड़ा पहले बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था। खत में उन्होंने अपने दोस्त टिम ब्राउन को भारत जाने के प्लान के बारे में बताया था। उन्होंने खत में लिखा था कि वो भारत के कुंभ मेला में जाना चाहते हैं। इस खत के आखिर में उन्होंने शांति भी लिखा था, जिसका अर्थ सनातन में अमन या शांति है।
1974 में पहुंचे थे भारत
लेटर लिखने के बाद 1974 में स्टीव जॉब्स भारत पहुंचे थे। करीब 7 महीने तक वो भारत में रहे थे। भारत पहुंचने के बाद वो नीम करोली बाबा के पास जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें जानकारी मिली की, पीछले साल ही नीम करोली बाबा दुनिया से अलविदा ले चुके हैं। हालांकि, इसका बाद भी स्टीव जॉब्स करीब 7 महीने तक नीम करोली बाबा के कैंची धाम में रूके थे।
जॉब्स की इच्छा को उनकी पत्नी ने किया पूरा
हालांकि, स्टीव जॉब्स कुंभ मेला में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनकी इस इच्छा को उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने पूरा किया। लॉरेन प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं। वो पूरी तरह से सनातन के भक्ति रंग में डूब चुकी हैं, तभी तो गेरुआ वस्त्र में नजर आ रही हैं।
लॉरेंस को मिला कमला नाम और अच्युत गोत्र
लॉरेन महाकुंभ में सनातन को काफी करीब से जानेंगी। लेकिन उससे पहले आपको बता दें, कि उन्होंने अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि से एक नया नाम और उनकी गोत्र भी मिला है। लॉरेन को अपना गोत्र देकर पीठाधीश्वर ने उन्हें अपना बेटी बना लिया है। लॉरेन का सनातनी नाम कमला है। वहीं उन्हें अच्युत गोत्र मिला है। खबरें आ रही थी कि कमला (लॉरेन) महाकुंभ में आकर कल्पवास भी करेंगी। वो महाकुंभ में स्नान करेंगी और कुछ दिनों के लिए वहां रहेंगी जरूर, लेकिन कल्पवास नहीं करेंगी।
इसे भी पढ़ें: गले में रुद्राक्ष और भगवा वस्त्र... भारत पहुंचते ही Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ के रंग में रंगी, VIDEO
अपडेटेड 18:17 IST, January 15th 2025