Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:39 IST, September 11th 2024

स्कॉटलैंड ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक! ट्रॉफी के नाम पर पकड़ा दी 'कटोरी', VIDEO वायरल

AUS vs SCO: स्कॉटलैंड को 3-0 से हराने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ट्रॉफी लेने पहुंचे तो उनके हाथ एक ऐसी चीज लगी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।

Reported by: Ritesh Kumar
ऑस्ट्रेलिया को मिली ट्रॉफी के नाम पर कटोरी | Image: X

AUS vs SCO: इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड का दौरा किया और तीन मैचों की T20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया। मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारुओं ने शानदार खेल दिखाया और तीसरे टी20 मैच को 6 विकेट से जीत लिया। शृंखला जीतने के बाद जब बारी ट्रॉफी उठाने की आई तो उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऐसा कुछ मिला जो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्कॉटलैंड को 3-0 से हराने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ट्रॉफी लेने पहुंचे तो उनके हाथ एक ऐसी चीज लगी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर ये है क्या। इसके बाद वो खूब हंसे और फिर अपने खिलाड़ियों के साथ जाकर फोटोशूट कराई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद मिली 'कटोरी'

स्कॉटलैंड को 3-0 से धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद थी कि उन्हें छोटी ही सही मगर एक चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। लेकिन उन्हें ट्रॉफी के नाम पर एक कटोरी जैसे आकार वाली चीज पकड़ा दी गई। उसे देखने के बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श हैरान हो गए। उन्होंने उसे खोल के देखा भी कि कहीं अंदर कुछ है तो नहीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके बाद वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हंसकर हुए लोटपोट

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तान मिचेल मार्श का इंतजार कर रहे थे कि वो ट्रॉफी लेकर आएंगे तो जश्न मनाया जाएगा, लेकिन उनकी नजर जब इस कटोरी पर पड़ी तो वो भी हैरान हो गए। सब ने उसे हाथ में लेकर देखा कि आखिर ये है क्या, फिर हंस-हंसकर लोटपोट होने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की भिड़ंत

स्कॉटलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। पहला T20 10 सितंबर (आज) को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम

पहला T20- 10 सितंबर, साउथेम्प्टन
दूसरा T20- 13 सितंबर, कार्डिफ
तीसरा T20- 15 सितंबर, मैनचेस्टर

पहला वनडे- 19 सितंबर, नॉटिंघम
दूसरा वनडे- 21 सितंबर, लीड्स
तीसरा वनडे- 24 सितंबर, चेस्टर ली स्ट्रीट
चौथा वनडे- 27 सितंबर, लंदन
पांचवां वनडे- 29 सितंबर, ब्रिस्टल

इसे भी पढ़ें: नोएडा में AFG Vs NZ टेस्ट में बारिश बनी रोड़ा, ACB ने आसमान सिर पे उठाया

अपडेटेड 07:39 IST, September 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: