पब्लिश्ड 12:41 IST, January 3rd 2025
सिडनी में बवाल! जायसवाल के बाद सुंदर के विकेट पर सवाल, स्निकोमीटर ने दिया धोखा तो अंपायर से भिड़े बुमराह
ऑनफील्ड अंपायर ने वाशिंगटन सुंदर को नॉट आउट दिया लेकिन स्निकोमीटर पर निर्णायक सबूत ना मिलने के बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया।
- खेल
- 3 min read
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत खराब है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम इंडिया की डगमगाती पारी को संभालने का जिम्मा एक बार फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों पर आया। मेलबर्न टेस्ट में बेहतरीन अंदाज में खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर से एक और अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो विवादित तरह से आउट हुए।
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल को जिस तरह से आउट दिया गया उसपर काफी बवाल मचा। यशस्वी 84 के स्कोर पर खेल रहे थे तभी पैट कमिंस की एक गेंद उनके बल्ले के करीब से होकर गई। ऑनफील्ड अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट देकर सबको हैरान कर दिया। अब सिडनी में भी टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के आउट होने पर बवाल मचा है।
वाशिंगटन सुंदर के विकेट पर बवाल!
ये घटना एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर हुई। आउट होने का तरीका भी लगभग यशस्वी जायसवाल की तरह रहा। शॉट पिच गेंद वाशिंगटन सुंदर के बैट के नजदीक से गुजरी। विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने गेंद लपका और ज्यादा अपील भी नहीं की। हालांकि, पैट कमिंस ने विकेट की मांग की मगर ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया और फिर वही हुआ जो इस सीरीज में बार-बार देखने को मिल रहा है। स्निकोमीटर पर दिखा कि गेंद बल्लेबाज के दस्ताने से टकराई है लेकिन कुछ भी साफ नहीं था। यानि थर्ड अंपायर के पास निर्णयात्मक सबूत नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को आउट दे दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और अंपायर के बीच थोड़ी बहस भी हुई। स्टंप माइक पर आवाज आई कि बुमराह ने अंपायर से कहा कि मेलबर्न में भी हमारे साथ यही हुआ।
185 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई। केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। कप्तान बुमराह ने भी तेज तर्रार 22 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 185 रन तक पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: जमीन से गेंद उठाकर आउट मांगने लगे स्मिथ, सिडनी में कोहली के साथ 'कांड', कैसे हुआ 'बेईमानी' का पर्दाफाश?
अपडेटेड 12:41 IST, January 3rd 2025