पब्लिश्ड 07:49 IST, December 30th 2024
ऑस्ट्रेलिया ने की हद पार, कोहली के बाद रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, अब तो टीम इंडिया को देना ही होगा करारा जवाब
मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सारी हदें पार कर दी। पहले उन्होंने कोहली को टारगेट किया फिर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ओछी हरकत की।
- खेल
- 3 min read
Australian Media on Rohit Sharma: पिछले एक महीन से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो और बवाल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बार भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने का काम खिलाड़ियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी कर रही है।
मेलबर्न टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को टारगेट करना शुरु किया। फिर उन्होंने जडेजा पर भी निशाना साधा और तो उन्होंने सारी हदे पार करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तक को नहीं छोड़ा। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने अब क्या ओछी हरकत की?
अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने भयंकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने रोहित के खिलाफ कुछ ऐसा लिखा जो बेहद शर्मसार है। ऑस्ट्रेलिया की एक प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ उनका मजाक बनाया है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा के लिए कैप्शन में लिखा है, 'कैप्टन क्राई बेबी'। ऑस्ट्रेलियन मीडिया में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है।
रोहित के बारे में क्या बोली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया?
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच मैदान पर एक झड़प देखने को मिली थी। इसके बाद से ही विराट उनके निशाने पर हैं। लेकिन अब एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने रोहित को निशाने पर लिया है और उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके रोहित को बच्चा दिखाने की कोशिश की है। इसके साथ उसमें लिखा है, ‘बच्चों की तरह रोने वाला कप्तान।’
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की प्राइवेसी को किया नजरअंदाज
बता दें कि गाबा टेस्ट के बाद जब विराट कोहली मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे तो एयरपोर्ट पर कोहली और एक महिला पत्रकार की बहस हो गई थी। बहस इस मुद्दे को लेकर थ कि वे विराट कोहली की प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहे थे। कोहली अपने बच्चों की फोटो और वीडियो को न बनाने का आग्रह कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी अनदेखी करते हुए फोटो और वीडियो बनाना जारी रखा। जिसके बाद से विराट कोहली उनसे भिड़ गए।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली और कोंस्टास मुद्दे पर की शर्मनाक हरकत
फिर मेलबर्न टेस्ट के दौरन जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच झड़प हुई तो ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने घटिया हरकत करते हुए कोंस्टास को कोहली का पिता बता दिया। इससे पहले एक अखबार ने विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया था। इस घटना के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने भी इसकी आलोचना की थी। कोहली के बाद से ऑस्ट्रेलिया की रोहित शर्मा को लेकर की गई इस घटिया हरकत भी भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई।
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत
आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज आखिरी दिन और टीम इंडिया आखिरी दिन 340 रनों के बड़े टारगेट को अचीव करने मैदान पर उतरी। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 33 रन बनाए। इन तीन विकेट में टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट शामिल रहे।
अपडेटेड 07:49 IST, December 30th 2024