Published 12:40 IST, September 23rd 2024
दादी के निधन के बावजूद भारत-बांग्लादेश टेस्ट में पहुंचा क्रिकेटर, कहा- 'घबराया था लेकिन...'
India vs Bangladesh Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन ही बुरी तरह हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
India vs Bangladesh Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन ही बुरी तरह हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अगला मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर उनके साथ बहुत कुछ हुआ।
भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके अभिनव मुकुंद ने नई पारी की शुरुआत की है। उन्हें भारत-बांग्लादेश सीरीज में टॉक शो का होस्ट बनाया गया है। पहली बार इस ड्यूटी को निभाने से पहले भारतीय क्रिकेटर पर दुखों का पहाड़ टूटा क्योंकि उनकी दादी की मृत्यु हो गई।
अभिनव मुकुंद ने बताई पूरी कहानी
तमिलनाडु के क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, '' मेरी दादी के निधन के 24 घंटे से भी कम समय के बाद, मुझे पहली बार एक एंकर के रूप में 'लाइव' आना पड़ा। क्रिकेटर से विशेषज्ञ और अब शो की मेजबानी करने तक मैं घबराया हुआ था। लेकिन शुक्र है कि मुझे चेपॉक में घर जैसा महसूस हुआ। ये 4 दिन गुजर गए। मैंने इन चार दिनों में रविचंद्रन अश्विन को नई ऊंचाइयों को छूटे हुए देखा। उन्होंने दिवंगत शेन वार्न 'फाइव विकेट हॉल' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
अभिनव मुकुंद ने आगे लिखा कि जियो सिनेमा पर अंग्रेजी शो की मेजबानी करने से मेरे प्रसारण करियर में एक और बॉक्स टिक हो गया और मैं इसके लिए पार्थिव पटेल, तमीम इकबाल और सबा करीम का आभारी हूं जिन्होंने पूरे टेस्ट के दौरान मेरा साथ दिया। अपने पहले टेस्ट मैच का आनंद लिया, मुझे यकीन है कि मेरी दादी मुझ पर नज़ रख रही थीं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैं अराजकता के बीच शांत था। अब कानपुर में मिलते हैं।
अभिनव मुकुंद का करियर
तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद को भले ही टीम इंडिया में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने ढेर सारे रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में उन्होंने 300 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इसी मैच में अपने ओपनिंग पार्टनर मुरली विजय के साथ मिलकर 462 रनों की साझेदारी की थी। बाएं हाथ के ओपनर को 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में 22.9 की औसत से खेलते हुए 320 रन बनाए।
Updated 12:40 IST, September 23rd 2024