Download the all-new Republic app:

Published 11:52 IST, August 25th 2024

27 गेंदों में 9 छक्के और 70 रन... ये बल्लेबाज तो बवाल है, IPL ऑक्शन में इनके लिए मार होना तय!

Abhinav Manohar: हुगली टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में अभिनव मनोहर ने धागाखोल बैटिंग की। 27 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 9 छक्के की मदद से 70 रन बना दिए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


अभिनव मनोहर ने 27 गेंदों पर जड़े 9 छक्के | Image: X

कर्नाटक की T20 लीग महाराजा ट्रॉफी 2024 (Maharaja Trophy) में शनिवार को खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने महफिल लूट ली। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुगली टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में अभिनव मनोहर ने धागाखोल बैटिंग की। दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए 259.26 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 70 रन बना दिए और अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी।

सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस धमाकेदार पारी के दौरान अभिनव मनोहर ने 9 छक्के और 2 चौके लगाए। यानि 70 में से 62 रन उन्होंने चौके-छक्के की मदद से बना दिया। इस विस्फोटक पारी के बाद आईपीएल मालिकों की नजर इस खिलाड़ी पर टिक गई होगी।

अभिनव मनोहर ने ढाया कहर

मैच की बात करें तो हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 141 रन बनाए। इसके जवाब में शिवमोग्गा लायंस ने 39 रन पर दो विकेट गंवा दिए। फिर उतरे अभिनव मनोहर... बहुत मारा, बोले तो धागा खोल दिया।

27 गेंद की पारी में जड़े 9 छक्के

नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अभिनव मनोहर ने आते ही 5वें गियर में बल्लेबाजी शुरू कर दी। ऐसा लगा मानो वो हर गेंद को बाउंड्री पार कराने के इरादे से उतरे हों। देखते ही देखते उन्होंने अर्धशतक भी जड़ दिया और हुबली टाइगर्स के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। महज 27 गेंदों में उन्होंने 70 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाए। दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले 17 अगस्त को हुए मैच में भी अभिनव मनोहर ने आक्रामक तेवर दिखाया था और उस मुकाबले में भी 9 छक्के जड़े थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिनव जब लंबी पारी खेलते हैं तो कम से कम 9 सिक्स जरूर लगाते हैं।

IPL में गुजरात टाइटंस का हिस्सा

बता दें कि 29 वर्षीय अभिनव मनोहर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में 2022 की चैंपियन टीम उन्हें किसी और के हवाले नहीं करना चाहेगी। अगर अभिनव मनोहर की बिक्री होती है तो सभी फ्रेंचाईजी इनके लिए जोरदार बोली लगा सकते हैं। अभिनव मनोहर ने अब तक 19 मैचों में 132.76 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 231 रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगेगा करारा झटका, सूर्या को इस टीम ने दिया कप्तानी का ऑफर, मना भी नहीं कर पाएंगे!

Updated 11:52 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.