Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:10 IST, October 12th 2024

Chess: पाइपर्स को 9-7 से हराकर कांटिनेंटल किंग्स फाइनल में

गत चैम्पियन त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9-7 से हराकर लगातार दूसरी बार टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लि

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pexels

Chess News: गत चैम्पियन त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9-7 से हराकर लगातार दूसरी बार टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अब कांटिनेंटल किंग्स का सामना पीबीजी अलास्कन नाइट्स से शनिवार को होगा। इस मुकाबले से पहले एसजी पाइजर्स के 18 मैच प्वाइंट और 81 गेम प्वाइंट थे जबकि किंग्स के 15 मैच प्वाइंट और 90 गेम प्वाइंट थे।

पहले बोर्ड पर किंग्स के अलीरजा फिरोजा का सामना पाइपर्स के मैग्नस कार्लसन से था। पाइपर्स की शुरूआत शानदार रही लेकिन तीसरे बोर्ड पर तैमूर रादजाबोव ने रिचर्ड रैपोर्ट से ड्रॉ खेला। इस समय लग रहा था कि पाइपर्स जीत जाएंगे।

इसके बाद किंग्स की वालेंटिना गुनिना ने कैटरीना लागनो को हराया जबकि कार्लसन ने फिरोजा को मात दी। वेइ यि ने आर प्रज्ञानानंदा से ड्रा खेला और कोस्तियुनिक ने होउ यिफान को ड्रॉ पर रोका। निर्णायक मुकाबले में किंग्स के जावोखिर सिंदारोव ने डेनियल डी को हराया। 

ये भी पढ़ें- IPL से पहले Dhoni ने दिया बड़ा सरप्राइज, नए लुक से मचाया गदर; आपने देखा क्या? PHOTO

 

Updated 14:10 IST, October 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.