Published 16:34 IST, August 17th 2024
लड़ाई हो गई है क्या? विनेश के पोस्ट पर जीजा पवन सरोहा ने ऐसा क्या कह दिया कि लोगों को आई कलेश की बू
2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने की वजह से मेडल से चूकीं पहलवान विनेश फोगाट के एक पोस्ट पर उनके जीजा पवन सरोहा ने तीखी बात बोल दी है।
- खेल
- 3 min read
Vinesh Phogat: 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) खत्म होने के 6 दिन बाद भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) स्वदेश लौट आईं हैं। वो आज सुबह 10 बजे पेरिस से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
टूटे सपने और दिल में गम लेकर विनेश (Vinesh) भारत पहुंचीं हैं। दरअसल विनेश (Vinesh) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई हो गईं थीं। ये तब हुआ था, जब उन्होंने लगातार तीन प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर महिलाओं की 50 किग्रो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रवेश किया था। इन तीन प्रतिद्वंद्वियों में से एक दुनिया की नंबर-1 पहलवान जापान की युई सुसाकी थीं।
विनेश ने भारत आने से पहले यानि शुक्रवार की रात को तीन पन्नों का इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर बड़े होने तक और कुश्ती को लेकर अपने सफर का जिक्र किया। वहीं उन्होंने अपने मां-बाप, पति, दोस्तों और कोच का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया।
विनेश ने हालांकि इस नोट में अपने ताऊ और कुश्ती के जाने-माने कोच महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) का एक बार भी जिक्र नहीं किया। ये बात विनेश के जीजा यानि महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) की बेटी गीता फोगाट (Geeta Phogat) के पति पवन सरोहा (Pawan Saroha) को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने विनेश के इस तीन पन्नों के नोट पर प्रतिक्रिया दी और कुछ ऐसा कह दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। भारतीय पहलवान पवन सरोहा विनेश के इस पोस्ट से गुस्सा हो गए और ऐसा जवाब दिया कि लोगों को कलेश की बू आने लगी है।
पवन सरोहा ने क्या कहा?
30 वर्षीय भारतीय पहलवान पवन सरोहा ने विनेश के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा-
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गई हैं, जिन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे।
पवन सरोहा ने जिस तरह विनेश को शुद्ध बुद्धि देने की बात कही है। उस पर सोशल मीडिया यूजर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कलेश की बात कह दी है। इस यूजर ने लिखा-
फोन पर बोल देते, लड़ाई हो गई है क्या?
वहीं एक यूजर ने लिखा-
हो गया भाई क्लेश, भाई पवन तुम जैसे और बजरंग जैसे लोगों ने तो अपने स्वार्थ के चक्र में अच्छी ख़ासी दमदार खिलाड़ी का फोकस खराब कर रखा है। उसको खेलने दो।
बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल यानि गोल्ड मेडल (Gold Medal) मैच से पहले हुए वजन (वेट इन) में 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया था। दरअसल विनेश (Vinesh) 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम वजन एक साबुन की टिकिया के बराबर होता है। विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की थी, लेकिन CAS ने इसे खारिज कर दिया था।
Updated 16:34 IST, August 17th 2024