पब्लिश्ड 10:33 IST, July 22nd 2024
सूर्या क्यों बने कप्तान, हार्दिक को क्यों नहीं सौंपी कमान? गंभीर-अगरकर ने बताई बड़ी वजह
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- खेल
- 2 min read
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया ने जब पूछा कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा क्यों नहीं दिया गया तो चीफ सेलेक्टर अगरकर ने खुलकर जवाब दिया।
अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। उनका कौशल दुर्लभ है, लेकिन पिछले 1-2 सालों में फिटनेस स्पष्ट रूप से उनके लिए एक चुनौती रहा है। हम चाहते थे कि टीम का कप्तान और उपकप्तान वो बने जो हमेशा खेलने के लिए उपलब्ध रहे।
हार्दिक कप्तानी की रेस से क्यों बाहर?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जाएगी। इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया। टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया और हार्दिक को उपकप्तानी तक नहीं मिली।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे की वजह को समझाते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या टीम के अहम खिलाड़ी हैं, उनकी काबिलियत पर किसी को संदेह नहीं है। हालांकि, फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती रही है। इसलिए हमने सूर्या को कप्तान बनाया है। हम चाहते थे कि कप्तान और उपकप्तान वो बने जो चयन के लिए हमेशा उपलब्ध रहे।
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर ने भी अजीत अगरकर की बातों पर सहमति जताई। नई जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में कोच और खिलाड़ी का रिश्ता नहीं बल्कि भरोसे का रिश्ता होगा। वही टीम मैदान में अच्छा खेल दिखाती है जो ड्रेसिंग रूम में खुश रहती है।
अपडेटेड 10:47 IST, July 22nd 2024