Download the all-new Republic app:

Published 22:36 IST, October 10th 2024

Vijayadashami-Dussehra: क्या आपको भी लगता है विजयदशमी और दशहरा एक हैं? जान लें दोनों के बीच का अंतर

Vijayadashami And Dussehra: क्या आपको भी लगता है कि विजयदशमी और दशहरा सेम होता है, तो चलिए इनके बीच के अंतर के बारे में जानते हैं।

विजयदशमी और दशहरा में अंतर | Image: social media

Dussehra Aur Vijayadashami Me Antar: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का दशमी तिथि में समापन किया जाता है। इस दिन को दुर्गा विसर्जन और विजयदशमी (Vijayadashami 2024) के नाम से जाना जाता है। वहीं इसी दिन रावण का दहन यानी दशहरा (Dussehra 2024) का पर्व भी मनाया जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि विजयदशमी (Vijayadashami) और दशहरा (Dussehra) दोनों सेम होते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, यो दोनों एक दूसरे से अलग होते हैं। अगर आपको भी लगता है कि यह दोनों सेम हैं, तो आइए इसके बीच के अंतर के बारे में जानते हैं।

हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी और दशहरे का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा के विसर्जन के साथ नवरात्रि (Shardiya Navratri) का समापन होता है और इसी दिन रावण (Ravan) का दहन भी किया जाता है। दोनों त्योहार एक ही दिन पड़ने की वजह से लोगों को लगता है कि ये दोनों एक हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये दोनों त्योहार अलग है और इनका महत्व भी अलग है।

विजयदशमी और दशहरा के बीच ये है अंतर

क्या है विजयदशमी की कथा? (Vijayadashami Ki Katha)
पौराणिक कथा के मुताबिक जब महिषासुर नाम के एक राक्षस ने धरती से लेकर स्वर्गलोक तक अपने अत्याचार से हर तरफ हाहाकार मचा रखा था, तब देवी दुर्गा ने महिषासुर और उसकी सेना के साथ 9 दिनों तक युद्ध किया और दशमी तिथि के दिन उसका वध कर दिया था। मां दुर्गा की इस विजय को विजयदशमी का नाम दिया गया और इसी दिन को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है।  

क्या है दशहरे की कथा? (Dussehra Ki Katha)
वहीं दशहरे की पौराणिक कथा के मुताबिक इस दिन श्री राम ने रावण का वध किया था। राम जी ने 9 दिनों तक मां दुर्गा की अराधना करने के बाद दशमी तिथि के दिन रावण का वध किया था और इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी। इसी लिए नवरात्रि के नौ दिन तक रामलीला का आयोजन भी किया जाता है और दसवें दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को जलाया जाता है। इसे दशहरे के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें… Ashtami: कल नहीं परसों रखा जाएगा महाअष्टमी का व्रत, जानें कब से कब तक है तिथि और पूजा का मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 22:36 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.