Download the all-new Republic app:

Published 16:38 IST, November 11th 2024

Grah Gochar: Dev Diwali पर बन रहा गजकेसरी और नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा सुकून का जीवन

Dev Diwali के खास मौके पर Grah Gochar गजकेसरी और नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। जो कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है।

देव दिवाली पर बन रहा राजयोग | Image: AI
Advertisement

Gajkesari Navapancham Rajyog Making Transit Of Planets: हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाने वाला देव दिवाली (Dev Diwali ) का पर्व इस बार कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस तिथि पर ग्रहों (Grah Gochar) की स्थिति के हिसाब से इस साल देव दिवाली पर काफी दुर्लभ राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशि (Zodiac Signs) के जातकों के जीवन में खुशियां, आस्मिक धनलाभ, आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ सुकून लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां (Horoscope) शामिल हैं।

देव दिवाली (Dev Diwali) का पर्व हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस बार इस तिथि पर चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे गुरु के साथ युति करके गजकेसरी योग का निर्माण कर रहे हैं। वहीं मंगल (Mangal Grah) कर्क राशि (kark Rashi) में रहकर मीन राशि (Meen Rashi) में मौजूद राहु के साथ नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा इस दिन व्यातिपात, वरीयान योग जैसे कई राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है, साथ ही इस देव दिवाली के दिन से ही शनि अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी होने वाले हैं। ऐसे में कई राशियों (Zodiac Signs) के जीवन में शांति और समृद्धि आने वाली हैं। तो चलिए देखते हैं क्या इसमें आपकी भी राशि शामिल हैं?

Advertisement

इन 3 राशियों के जीवन में सुकून, सुख-समद्धि लेकर आ रही है देव दिवाली

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi/Taurus)
गजकेसरी और नवपंचम राजयोग (Gajakesari and Navapancham Rajyog) के निर्माण से वृषभ राशि वालों को बंपर लाभ मिल सकता है। दरअसल, इस राशि के दसवें भाव में शश राजयोग और लग्न भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसके चलते इस राशि के लोगों को खूब धन लाभ हो सकता है। साथ ही लंबे समय से रूके हुए काम बनने शुरू हो जाएंगे। एक तरफ जहां मेहनत रंग लाएगी, तो दूसरी तरफ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा वृषभ राशि के जातकों पर बनी रहने वाली है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
देव दिवाली से मिथुन राशि (Gemini) वालों के भी अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। गजकेसरी और नवपंचम राजयोग के निर्माण से इस राशि (Mithun Rashi) के लोगों के लंबे समय से रुके हुए काम बनने शुरू होने लगेंगे। परिवार के साथ खुशियों का समय बीतेगा। संतान से जुड़ी समस्या समाप्त हो सकती है और आय के नए रास्ते खुल सकते हैं। वहीं जो लोग कोर्ट-कचहरी (Court) के मामलों में फंसे हुए हैं, उन्हें भी सफलता मिल सकती है। कुल मिलाकर जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी।

Advertisement

कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
देव दिवाली इस राशि (Aquarius) के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इस दिन से इस राशि के स्वामी शनि देव मार्गी (Shani Dev Margi) होने जा रहे हैं। ऐसे में कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के जातकों पर शनि देव के साथ-साथ शुक्र और गुरु की भी विशेष कृपा बनी रहेगी। करियर क्षेत्र में काफी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे है। वहीं लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के अब समाप्त होने के दिन आ गए हैं। जीवन में सुकून बना रहेगा, वहीं संतान की ओर से भी टेंशन कम होगी। 

यह भी पढ़ें… Shani Gochar: 30 साल बाद मीन राशि में वक्री होगें शनि देव, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

16:38 IST, November 11th 2024