Published 07:52 IST, October 9th 2024
Saptami Vrat kab hai: किस दिन रखें सप्तमी का व्रत? जानें अष्टमी पर कब करें कन्या पूजन
Saptami Vrat 2024 kab hai: इस साल यानी 2024 में सप्तमी व्रत कब रखा जाएगा? कब करेंगे अष्टमी में कन्या पूजन? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Advertisement
Saptami Vrat 2024 kab hai: वैसे तो नवरात्रि के 9 दिन विशेष होते हैं लेकिन अष्टमी, नवमी और दशमी ये तीनों ही बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे में जो लोग अष्टमी मनाते हैं यानी जिन लोगों के घर में अष्टमी के दिन कन्या पूजन होता है वे सप्तमी तक व्रत रखते हैं और जो लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं वे अष्टमी तक व्रत रखते हैं। लेकिन इस बार तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी कंफ्यूजन है। यदि आप अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने वाले हैं तो ऐसे में यह जानना तो बनता है कि सप्तमी का व्रत किस तिथि को रखा जाएगा।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सप्तमी का व्रत किस तिथि को रखा जाएगा। पढ़ते हैं आगे…
Advertisement
किस दिन रखें सप्तमी का व्रत?
- बता दें कि नवरात्रि की सप्तमी 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाई जा रही है यानी आपको सप्तमी का व्रत इसी दिन रखना होगा। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। मान्यता है कि यदि मां कालरात्रि की पूजा की जाए तो इससे हर कष्ट से मुक्ति मिल जाती है।
- बता दें कि द्रिक पंचांग के मुताबिक, 10 अक्टूबर दिन बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त 4:39 पर शुरू हो रहा है और 5:29 पर खत्म हो रहा है। यदि अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो सुबह 11:44 से 12:30 तक है। वहीं विजय मुहूर्त दोपहर 2:03 से 2:50 तक रहेगा।
- नवरात्रि के सप्तमी की पूजा राहुकाल के वक्त ना करें। 10 अक्टूबर को राहुकाल दोपहर 1:34 से 3:01 तक रहेगा। ऐसे में इस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करने से बचें।
- बता दें कि महाष्टमी 10 अक्टूबर दोपहर 12:31 पर शुरू हो रही है और इसका समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 पर होगा यानी इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
07:52 IST, October 9th 2024