Download the all-new Republic app:

Published 15:57 IST, October 21st 2024

Rama Ekadashi 2024 Date: एकादशी की तिथि पर फिर कंफ्यूजन, जानें कार्तिक माह की पहली रमा एकादशी कब?

Rama ekadashi 2024: क्या आप भी एकादशी का व्रत रखते हैं? कार्तिक माह की एकादशी बेहद खास मानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं रमा एकादशी कब है?

रमा एकादशी कब है? | Image: instagram

Rama Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना और एकादशी व्रत ( Ekadashi 2024) दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं और ये दोनों ही जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित हैं। इस साल कार्तिक माह की शुरुआत शुक्रवार 18 अक्टूबर, 2024 को हो चुकी है। ऐसे में जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है वह ये जानना चाहता है कि कार्तिक माह की पहली रमा एकादशी (Rama Ekadashi Date 2024) कब रखी जाएगी।

दरअसल, हर महीने की तरह ही इस बार भी एकादशी तिथि (October ki akhiri ekadashi kab hai?) दो दिन की पड़ रही है, जो लोगों में कंफ्यूजन का माहौल बना रही है, कि आखिर कार्तिक माह की पहली एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? इस आर्टिकल में हम आपको रमा एकादशी (Rama Ekadashi Date?) की सही डेट, पूजा का मुहूर्त और पारण का समय सब कुछ बताने जा रहे हैं।

कब है रमा एकादशी? (When is Rama Ekadashi ?)

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी (kartik maah ekadashi 2024) तिथि पर पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी (Rama Ekadashi kab hai?) के नाम से जाना जाता है। यह साल में एक बार आती है, जिसकी वजह से इसका महत्व भी कई गुना ज्यादा होता है। इस बार इस तिथि की शुरुआत रविवार 27 अक्टूबर, 2024 की सुबह 5 बजकर 23 मिनट से होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 28 अक्टूबर 2024 की सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगा। इस बार दोनों दिन ही यह तिथि उदया तिथि में पड़ रही है। ऐसे में यह व्रत दोनों दिन रखा जा सकता है। 27 अक्टूबर को अगर आप व्रत रखते हैं, तो यह तिथि पूरे दिन रहने वाली है और अगर आप 28 को रखते हैं, तो यह महज कुछ ही घंटों तक है।

रमा एकादशी का पारण कब होगा? (Rama Ekadashi parana kab hoga?)

आपको बता दें कि एकादशी व्रत का पारण ( Ekadashi parana niyam) हमेशा द्वादशी तिथि में ही किया जाता है। ऐसे में अगर आप 27 अक्टूबर को रमा एकादशी (Rama Ekadashi) का व्रत रख रहे हैं, तो पारण आप अगले दिन 7 बजकर 50  मिनट पर द्वादशी तिथि लगने के बाद कभी भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप 28 अक्टूबर को व्रत रख रहे हैं, तो 29 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 31 से 8 बजकर 44 मिनट तक कर सकते हैं। इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी, जिसमें एकादशी व्रत का पारण करने की मनाही है।

यह भी पढ़ें… कार्तिक माह में किस विधि से करनी चाहिए तुलसी पूजा? क्या है निमय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 15:57 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.