Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:45 IST, September 21st 2024

Shardh 2024: गलती से भी घर पर इन लोगों का न करें श्राद्ध, वरना...

Kiska shradh nahi karna chahiye in hindi: पितरों का श्राद्ध कब नहीं करना चाहिए? किसका श्राद्ध नहीं करना चाहिए? जानते हैं इसके बारे में...

Kiska shradh nahi karna chahiye in hindi | Image: freepik

Pitru Paksha 2024: श्राद्ध के दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोग इन दिनों पितरों को खुश करने के लिए न जानें कौन-कौन से उपाय को दिनचर्या में जोड़ रहे हैं। वहीं पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है और उन्हें खाना खिलाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कितने लोगों का श्राद्ध नहीं करना चाहिए? 

अगर नहीं, तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन लोगों का श्राद्ध (Shradh 2024) नहीं करना चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

घर पर इन लोगों का न करें श्राद्ध

  • बता दें कि अगर किसी घर में कुंवारे लड़के या कुंवारी लड़की, जिनका विवाह नहीं हुआ है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उन लोगों का श्राद्ध नहीं किया जाता है। इन लोगों का आप तर्पण कर सकते हैं लेकिन श्राद्ध करना वर्जित है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगर कुंवारी लड़की या लड़के की चिता बनाई गई है तो उनका श्राद्ध किया जा सकता है। 
  • इससे अलग यदि किसी घर में किसी बच्चे की या नवजात शिशु की मृत्यु हुई है और मृत्यु के बाद उसे दफनाया गया है तो ऐसे बच्चों या नवजात शिशु का भी श्रद्धा नहीं करना चाहिए। इनका भी आप तर्पण करवा सकते हैं लेकिन श्रद्धा नहीं किया जाता है। 

श्राद्ध से जुड़ी जानकारी

बता दें कि इस बार श्राद्ध 18 सितंबर से शुरू हुए और इनका समापन 2 अक्टूबर को होगा। ऐसे में इन दिनों पितरों की संतुष्टि के लिए न केवल सेवा की जाती है बल्कि कौवा चींटी आदि को भी भोजन खिलाया जाता है। मान्यता है कि इन्हीं के रूप में पूर्वज हमारे घर में प्रवेश करते हैं। वहीं ब्राह्मण या पंडित के रूप में भी वह अन्न ग्रहण करने आते हैं।

ये भी पढ़ें - पत्नी से नजदीकी ने ले ली 'पांडवों के पिता' की जान, जानें कैसे मिला था उन्हें ये विचित्र श्राप

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 09:49 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.