Download the all-new Republic app:

Published 16:21 IST, March 1st 2024

Mahashivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये तेल, ग्रह दोष होगा दूर धन लाभ के खुलेंगे रास्ते

Shivratri पर शिव जी की पूजा करने के साथ-साथ शिवलिंग पर कुछ तेल भी चढ़ाने चाहिए। इससे कई तरह की लाभ होते हैं।

शिवरात्री पर शिवलिंग का करें ये उपाय | Image: pixabay

Shivratri Upay: देवों के देव महादेव और माता पार्वती के विवाहोत्सव के रुप में मनाया जाने वाला शिवरात्रि का पावन पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन गौरा पार्वती और शिव जी की पूजा अर्चना के साथ व्रत रखने का भी विधान है। इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तेल भी चढ़ाया जाता है। इसके कई फायदे होते हैं।

पंचांग के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इस दिन भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ शिवलिंग पर तेल जरुर अर्पित करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा तेल शिवलिंग पर चढा़ने से कौन सा लाभ मिलता है।  

शिवलिंग पर कौन सा तेल चढ़ाने से क्या फायदा होता है?

वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए चढ़ाएं ये तेल
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए। मान्यता के मुताबिक चमेली का तेल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन मधुर बनता है। दोनों के बीच क्लेश दूर होता है और पती-पत्नी के बीच तालमेल बना रहता है। वहीं इस तेल को चढ़ाने से मनवांछित साथी का वरदान भी मिलता है।

ग्रह दोष दूर करने के लिए चढ़ाएं ये तेल
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से ग्रह दोष दूर होते हैं और ग्रहों की खराब स्थिति के कारण जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही अटके हुए काम बनने लगते हैं।

आर्थिक तंगी से छुटकारा या कर्ज से मुक्ति पाने के लिए चढ़ाएं ये तेल
शिवरात्रि के खास मौके पर शिवलिंग पर अलसी का तेल चढ़ाने से जीवन में आने वाली आर्थिक तंगी और कर्ज जैसी समस्याएं खत्म होने लगती है। मान्यता के मुताबिक अलसी को धन आकर्षित करने वाला माना गया है। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इस तेल को चढ़ाने से कर्ज, अधिक खर्च, धन व्यय, अटका हुआ पैसा, घर में तंगी आदि परिस्थितियों से छुटकारा मिल जाता है और धन लाभ के योग बनते हैं।  

पितृ शांति के लिए चढ़ाएं ये तेल
अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से परेशान है, तो उसे शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तिल का तेल चढ़ाना चाहिए। इससे पितृ शांत होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है। साथ ही पितृ दोष दूर होता है। इसके अलावा, महाशिवरात्रि के दिन तिल का तेल चढ़ाने से घर की नकारात्मकता भी दूर होती है और पारिवारिक प्रेम बढ़ता है। 

यह भी पढ़ें… सिद्धू मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद चर्चा में IVF, जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 16:36 IST, March 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.