Download the all-new Republic app:

Published 07:15 IST, October 20th 2024

Karwa Chauth 2024: चांद को अर्घ्य देते वक्त बोलें ये मंत्र, पढ़ें चंद्र देव की आरती

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन चंद्र देव की पूजा कर पत्नियां अर्घ्य देती हैं। यदि आप भी चंद्र देव की पूजा करने वाली हैं तो पढ़ें ये मंत्र और आरती....

Karwa Chauth | Image: X

Karwa Chauth 2024: आज यानि 20 अक्टूबर के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं। यदि आप भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो ऐसे में शाम को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देते वक्त यहां दिए गए मंत्र और आरती बोल सकती हैं। बता दें कि इन मंत्रों और आरती से अर्घ्य देने पर चंद्र देव प्रसन्न होते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप करवा चौथ की शाम चंद्र देव को अर्घ्य देते वक्त कौन से मंत्र और आरती का जाप कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

चंद्र देव की आरती

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।
दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।

रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।
दीन दयाल दयानिधि, भव बन्धन हारी ।

जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।
सकल मनोरथ दायक, निर्गुण सुखराशि ।

योगीजन हृदय में, तेरा ध्यान धरें ।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, सन्त करें सेवा ।

वेद पुराण बखानत, भय पातक हारी ।
प्रेमभाव से पूजें, सब जग के नारी ।

शरणागत प्रतिपालक, भक्तन हितकारी ।
धन सम्पत्ति और वैभव, सहजे सो पावे ।

विश्व चराचर पालक, ईश्वर अविनाशी ।
सब जग के नर नारी, पूजा पाठ करें ।

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

अर्घ्य देते वक्त बोलें ये मंत्र

  • ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को करना है खुश तो करवा चौथ पर राशि अनुसार करें अभिषेक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 07:15 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.