Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 06:45 IST, December 20th 2023

Ganesh Puja: बुधवार के दिन इस खास विधि के साथ करें गणेश पूजन, खूब मिलेगा लाभ

Ganesh Puja: अगर आप भगवान गणेश को खुश करना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन इस पूजा विधि के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए।

इस खास विधि के साथ करें गणेश पूजन, | Image: Pexels

Ganesh Puja: सनातन धर्म में सप्ताह के हर दिन का खास महत्व होता है। दिनों के हिसाब से हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की विशेष पूजा और व्रत किए जाते हैं। जिस तरह से सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है उसी तरह से बुधवार के दिन भगवान गणेश को पूजा जाता है। मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • करना है गणपति बप्पा को खुश? 
  • इस तरह करें गणेश पूजन
  • हर मनोकामना होगी पूरी

भगवान गणेश जी की पूजा को सभी देवी-देवताओं की पूजा में प्रथम स्थान दिया गया है। किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी कार्य में आ रही बाधा दूर होती है। अगर आप चाहते हैं कि भगवान गणेश की कृपा सदैव आप और आपके परिवार पर बनी रहे तो आपको बुधवार के दिन एक खास पूजा विधि के साथ गणपति बप्पा की आराधना करनी चाहिए।

भगवान गणेश की खास पूजा विधि

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करें। 
इस दिन हरे या पीले रंग के वस्त्र धारण करें। 
इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठें और फिर भगवान गणेश की पूजा शुरू करें।
भगवान गणेश को दीप, फूल, कपूर, धूप, रोली, लाल चंदन और मोदक आदि अर्पित करें।
इसके बाद भगवान गणेश जी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे बप्पा बेहद खुश हो जाते हैं।
भगवान गणेश जी को ताजी दूर्वा की गांठ जरूर चढ़ाएं। ये भगवान गणेश को काफी प्रिय है। इसके बिना गणेश पूजा अधूरी मानी जाती है। 
इन सबके बाद श्री गणेश जी की आरती कर उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए।
पूजा के आखिर में गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू या मोदक का भोग लगाकर, घर के सभी सदस्यों में प्रसाद बांटें।  

ये भी पढ़ें : CM योगी ने नोएडा एयरपोर्ट को IGI से जोड़ने के दिए निर्देश, मेट्रो-रैपिड रेल से भी होगी कनेक्टिविटी

अपडेटेड 06:45 IST, December 20th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: