पब्लिश्ड 16:18 IST, December 31st 2024
2025 की शुरुआत में लगेगा चोर पंचक, पूरे साल नहीं चाहते आर्थिक तंगी? तो भूलकर भी न करें ये काम
Panchak 2025: नए साल पर जहां सभी ग्रहों की चाल में बदलाव होगी, वहीं शुरुआत में ही पंचक लग रहा है, ऐसे में इस दौरान कुछ कामों को भूलकर भी न करें।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 3 min read
Chor Panchak 2025: ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग (Astrology and Vaidik Panchang) के मुताबिक हर महीने कई ऐसी अशुभ तिथियां आती हैं, जिसमें धार्मिक और मांगलिक कार्यों के साथ-साथ रोजमर्रा में किए जाने वाले भी काम वर्जित माने जाते हैं। उन्हीं में एक पंचक भी है, जो बहुत ही अशुभ माना जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले पंचक (Panchak) में कई कार्यों की मनाही होती है। अगर वर्जित कामों को किया जाता है, तो इससे व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं नए साल की शुरुआत में भी इसका निर्माण हो रहा है, जिसे चोर पंचक (Chor Panchak ) के नाम से जाना जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि यह कब से कब तक हैं (Kab Se Kab Tak Hai Chor Panchak ) और इस दौरान किन कामों को करना वर्जित माना गया है।
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक साल 2025 के पहले ही महीने यानी जनवरी में इस तिथि का निर्माण हो रहा है। पंचांग (Panchang) के मुताबिक 3 जनवरी की सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर इसकी (Chor Panchak 2025) शुरुआत होगी, जो 7 जनवरी की शाम 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि चोर पंचक (Chor Panchak Niyam) के दौरान किन-किन कामों को वर्जित माना गया है।
चोर पंचक में भूलकर भी न करें ये काम (Chor Panchak Do not do this work even by mistake)
- चोर पंचक के समयावधि के दौरान किसी भी प्रकार के धन का लेन-देन न करें। इससे धन हानि की सबसे अधिक संभावना होती है।
- इस दौरान चोरी संभावना काफी अधिक होती है। ऐसे में लोगों को धन से जुड़े मामलो में इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
- पंचक के दौरान घर की छत का निर्माण करना वर्जित माना गया है। अगर इस समय छत डलवाना बेहद जरूरी है, तो मजदूरों को पहले मिठाई खिलाएं भी छत का काम शुरू करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर अशुभ प्रभाव कम हो सकता है।
- पंचक के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए। वहीं इस दौरान नया काम या व्यापार भूलकर भी न शुरू करें, नहीं तो आपको इसमें सिर्फ नुकसान का ही सामना करना पड़ेगा। जो आपको आर्थिक रूप से कमजोर बना सकता है।
- पंचांग के मुताबिक चोर पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में भूलकर भी यात्रा नहीं करनी चाहिए। हालांकि यात्रा अगर बहुत ही जरूरी हो, तो इस दिशा में जानें से पहले हनुमान जी की पूजा करने के साथ उन्हें फल का भोग लगाएं फिर यात्रा शुरू करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 16:18 IST, December 31st 2024