Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:04 IST, August 31st 2024

Ganesh Chaturthi 2024: इन जगहों पर धूमधाम से मनाया जाता है गणेश उत्सव का जश्न, नोट करें लोकेशन

Best Locations For Ganesh Chaturthi Puja Festival: अगर आप गणेश चतुर्थी उत्सव के जश्न में शामिल होना चाहते हैं तो आप भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं।

गणेश चतुर्थी उत्सव 2024 | Image: the verdict-- Wordpress

Ganesh Chaturthi 2024 Festival Best Location: सनातन धर्म में भगवान गणेश को बेहद खास स्थान प्राप्त है। कहते हैं किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य करने से पहले अगर गणेशजी का नाम लिया जाए तो उस कार्य को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत होती है। जिसका इंतजार बप्पा का हर भक्त बेसब्री से करता है।

ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव 7 सितंबर से शुरु हो रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्त घर और मंदिर-पंडालों में गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। वैसे तो महाराष्ट्र का गणेशोत्सव देशभर में खूब प्रचलित है लेकिन यहां के अलावा भी भारत के कई अन्य हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है। आइए जाते हैं कि आप भारत की किन-किन जगहों पर गणेश उत्सव मनाने जा सकते हैं।

गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए बेस्ट लोकेशन (Best Locations For Ganesh Chaturthi Puja Festival)

मुंबई

गणेश चतुर्थी उत्सव का नाम आते ही सबसे पहले आंखों में इस उत्सव के जश्न को जो नजारा आता है वह है महाराष्ट्र के मुंबई शहर का। यहां गणेश चतुर्थी बेहद धूमधाम से मनाई जाती है। माना जाता है किया यहां के गणेश उत्सव का मुकाबला शायद कोई और राज्य कर ही नहीं सकता। यहां गणेश उत्सव के दौरान भक्त लाखों की संख्या में सिद्धिविनायक, लालबागचा राजा समेत अन्य मंदिर-पंडालों के दर्शन करने पहुंचते हैं। इसलिए आपको एक बार तो यहां के गणेश उत्सव में शामिल जरूर होना चाहिए।

पुणे

महाराष्ट्र में स्थित पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में हर साल हजारों भक्त गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर पुणे की गणेश मंडलियों की रचनात्मकता, उत्सव की भव्यता और भक्तिभाव आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। एक बार इस जगह आना तो बनता है।

दिल्ली

हर तीज-त्योहार को दिल्लीवाले अपने ढंग से जरूर मनाते हैं। इसी तरह गणेश चतुर्थी का पर्व भी दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है। यहां गणेश उत्सव के दौरान आपको कई सांस्कृतिक और पारंपरिक अनुष्ठानों की झलक देखने को मिल जाएगी। भगवान गणेश की विशाल और अद्भूत मूर्तियां आपक मन मोह लेंगी। तो अगर आप दिल्ली में हैं तो आपको गणेश चतुर्थी उत्सव के जश्न में जरूर शामिल होना चाहिए।

गोवा

गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम मुंबई ही नहीं बल्कि गोवा में भी बराबर देखने को मिलती है। यहां इस त्योहार को पारंपरिक और सांस्कृतिक रूप से मनाया जाता है। यहां कोंकणी शैली में सजी-धजी गणपति की मूर्तियां और गोवा के समुद्र तटों पर बप्पा के विसर्जन का दृश्य बेहद मनमोहक होता है। गणेश उत्सव मनाने के लिए आप गोवा भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: अभी से कर लें गणेश उत्सव की तैयारी, बप्पा की पूजा में शामिल करें ये चीजें

बेंगलूरु

कर्नाटक के बेंगलूरु में गणेश चतुर्थी का पर्व भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर यहां के मंदिर और पंडालों को भव्य तरीके से सजाया जाता है। लोग यहां गणेश उत्सव के दौरान बप्पा के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं। आपको भी बेंगलूरु की आईटी सिटी में भी भगवान गणेश के दर्शन करने यहां जरूर पहुंचना चाहिए।

हैदराबाद

तेलंगाना का हैदराबाद भी गणेश चतुर्थी के लिए काफी मशहूर है। यहां की खैरताबाद गणेश मूर्ति हर साल विशाल आकार में स्थापित की जाती है। जिस कारण यहां का गणेशोत्सव लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर आप हैदराबाद आकर भी इस मूर्ति के साक्षात दर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2024: शनि प्रदोष व्रत आज, पूजा करते समय जरूर करें प्रेतराज चालीसा का पाठ

अपडेटेड 11:04 IST, August 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: