Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:06 IST, September 17th 2024

PM मोदी 74 साल के हुए; BJP नेताओं ने दी बधाई, जन्मदिन पर ओडिशा में लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना

पीएम मोदी आज, 17 सितंबर को 74 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Happy birthday PM Modi | Image: PTI

Happy birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज, 17 सितंबर को 74 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर बीजेपी देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इस मौके पर उन्हें देशभर के दिग्गज नेताओं से बधाईयां भी मिल रही है। देश ही नहीं विदेशों से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामना के संदेश मिल रहे हैं। वहीं, आज के दिन मोदी देशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

पीएम मोदी का जन्मदिन अक्सर किसी भी अन्य दिन की तरह ही गुजरता है, जो उनकी आधिकारिक जिम्मेदारियों को समर्पित होता है। बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है। ये सेवा पखवाड़ा 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की जन कल्याण के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता और मानवता की सेवा के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।  इस सेवा पखवाड़े में बीजेपी के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे।

CM योगी ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई

वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी जारी है। यूपी के सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर लिखा, 140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!

 CM एकनाथ शिंदे ने X पोस्ट में कही बड़ी बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, 2047 तक विकसित भारत का जो उनका संकल्प है उसे पूरा करने की उन्हें शक्ति मिले ऐसी मैं कामना करता हूं। महाराष्ट्र भी देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी है क्योंकि देश के कप्तान प्रधानमंत्री मोदी हैं। मैं उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।

जेपी नड्डा ने मोदी को जन्मदिन की दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, 'अंत्योदय' के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास का हमारा ध्येय साकार स्वरूप प्राप्त कर रहा है। 'विकसित भारत निर्माण' का लक्ष्य जन-जन का संकल्प बना है। आपका नेतृत्व व मार्गदर्शन हम कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा है। ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। स्वस्तिकामनाएं!

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा,अपने अथक परिश्रम, साधना व दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

पीएम मोदी जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात 

17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा के भुवनेश्वर से महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम आज ओडिशा में सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। यह योजना अगले 5 सालों तक चलेगी और इन पांच वर्षों में लाभार्थियों को कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में दिया जाएगा। इस स्कीम के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 10 साल में PM मोदी के 10 बड़े फैसले, जिनपर जनता ने लगाई मुहर

Updated 08:06 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.