Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:02 IST, October 28th 2024

PM मोदी भी फुटबॉल के दीवाने? स्पेन के प्रधानमंत्री के आगे किया बार्सिलोना-रियल मैड्रिड मैच का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के सामने अचानक फुटबॉल का जिक्र किया।

PM मोदी ने स्पेन के PM के आगे अचानक क्यों किया फुटबॉल मैच का जिक्र? | Image: PTI/X

Prime Minister Narendra Modi on Spanish Football: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि लोगों के बीच मजबूत जुड़ाव ने हमेशा भारत (India) और स्पेन (Spain) के बीच संबंधों को मजबूती दी है।

मोदी ने वडोदरा में सी295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद कहा- 

जिस तरह स्पेन में योग बहुत लोकप्रिय है, उसी तरह भारत में स्पेनिश फुटबॉल को पसंद किया जाता है।  

रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच रविवार को हुए फुटबॉल मैच के बारे में मोदी ने कहा कि बार्सिलोना की शानदार जीत भारत में भी चर्चा का विषय थी और दोनों क्लबों के फैंस का उत्साह भारत और स्पेन में एक जैसा था। भारत और स्पेन की बहुआयामी साझेदारी पर जोर देते हुए मोदी ने कहा-

चाहे वो भोजन हो, फिल्म हो या फुटबॉल, हमारे लोगों के बीच मजबूत जुड़ाव ने हमेशा हमारे संबंधों को मजबूती दी है। मोदी ने खुशी जताई कि भारत और स्पेन ने 2026 को भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और एआई के वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है।

मोदी ने स्पेनिश-भारतीय जेसुइट पादरी और लेखक फादर कार्लोस वैलेस का भी जिक्र किया, जो पांच दशकों तक गुजरात में रहे और उन्होंने गुजराती में गणित पर कई किताबें लिखीं। मोदी ने कहा कि फादर वैलेस ने अपने विचारों और लेखन से संस्कृति को समृद्ध किया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। मोदी ने विश्वास जताया कि वडोदरा में टाटा-एयरबस सुविधा की शुरुआत भारत और स्पेन के बीच कई नई संयुक्त सहयोग परियोजनाओं को प्रेरित करेगी। 

ये भी पढ़ें- 'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:02 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.