Published 22:49 IST, August 26th 2024
उधर पुतिन ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें, इधर PM मोदी ने बाइडेन को मिला दिया फोन; इन मुद्दों पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई
PM Modi: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से 100 से अधिक मिसाइलों और करीब 100 ड्रोन से हमला होने का दावा किया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन की स्थिति सहित अलग-अलग क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने X पर दी है।
पीएम मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फोन पर हुई बातचीत में अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा सहित अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। पीएम ने बाइडेन के सामने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने बाइडन के साथ बातचीत पर कहा कि बांग्लादेश में सामान्य स्थिति बहाल करने, अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा, 'हमने यूक्रेन की स्थिति समेत अलग-अलग क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। मैंने शांति और स्थिरता की जल्द बहाली के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।'
यूक्रेन पर रातभर हुई बमबारी
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के मुताबिक रूस की ओर से रातभर यूक्रेन पर हमला हुआ है। जेलेंस्की ने कहा कि हमले में कुछ लोगों की मौत हुई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रूस के हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। जेलेंस्की ने कहा, 'रूस के पिछले हमलों की तरह यह भी घिनौना था जिसमें महत्वपूर्ण असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। खारकीव और कीव से लेकर ओडेसा तक तथा हमारे पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।'
यूक्रेन पर रूस का यह हमला ये हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ और दिन निकलने के बाद भी जारी रहा। जिसको देख ऐसा लगता है कि यह रूस का यूक्रेन के खिलाफ बीते कई सप्ताह में सबसे बड़ा हमला है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्याल ने सोमवार सुबह कहा कि रूसी सेना ने 15 यूक्रेनी क्षेत्रों पर ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हाइपरसोनिक बैलिस्टिक किंजल मिसाइल दागी हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमलों के लिए लंबी दूरी के हवाई हथियारों और महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना केंद्रों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां... मिसाइल अटैक में सब की मौत, 1 हफ्ते का बच्चा सुरक्षित... गाजा की दर्द भरी कहानी
Updated 23:11 IST, August 26th 2024