Published 18:21 IST, October 23rd 2024
PM मोदी बोले- नए स्वरूप में BRICS 30 ट्रिलियन डॉलर से बड़ी इकनोमी, बताया किन मुद्दों पर बनी सहमति
BRICS Summit 2024 में पीएम मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से भी बड़ी इकनोमी बन चुका है।
Advertisement
BRICS Summit 2024: रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के 16वें संस्करण का आज दूसरा दिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिक्स देशों को संबोधित किया और कहा कि नए स्वरूप में ब्रिक्स की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है।
पीएण मोदी ने कहा, "16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई देता हूं और इससे जुड़े नई साथियों का एक फिर से स्वागत करता हूं। नए स्वरूप में ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले लगभग 2 दशकों में ब्रिक्स ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा।"
Advertisement
30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है BRICS: PM मोदी
रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नए स्वरूप में ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में ब्रिक्स व्यापार परिषद और ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की विशेष भूमिका रही है। डब्ल्यूटीओ सुधारों, कृषि में व्यापार सुविधा, लचीली आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर इस वर्ष ब्रिक्स के भीतर बनी सहमति हमारे आर्थिक सहयोग को मजबूत करेगी।
इन मुद्दों पर बनी सहमती
पीएम मोदी ने बताया कि WTO रिफोर्म, सप्लाई चैन, ई कॉमर्स, स्पेशल इननोमी जोन क लकर ब्रिक्स देशों के बीच सहमती बनी है। उन्होंने कहा कि सभी ब्रिक्स देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। भारत में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ाने के लिए हमने 'गतिशक्ति' पोर्टल बनाया है। इससे इन विकासों की एकीकृत योजना और कार्यान्वयन में मदद मिली है और लॉजिस्टिक्स लागत कम हो गई है। हमें अपने अनुभव आप सभी के साथ साझा करने में खुशी होगी। हम ब्रिक्स देशों के बीच वित्तीय एकीकरण बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत करते हैं। स्थानीय मुद्रा में व्यापार और आसान सीमा पार भुगतान से हमारा आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। भारत द्वारा बनाया गया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भारत की एक बड़ी सफलता की कहानी है। इसे कई देशों में अपनाया गया है। पिछले साल हमने शेख मोहम्मद के साथ मिलकर इसे यूएई में भी लॉन्च किया था। इसमें अन्य विदेशी देशों के साथ भी सहयोग किया जा सकता है।
Advertisement
विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत ब्रिक्स के तहत सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है। हमारी यही ताकत, मानवता में हमारा साझा विश्वास, हमारी आने वाली पीढ़ियों के समृद्ध और मजबूत भविष्य को सार्थक आकार देने में मदद करेगा।...मैं ब्रिक्स के अगले अध्यक्ष के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत आपके ब्रिक्स राष्ट्रपति पद की सफलता के लिए आपको अपना पूरा समर्थन देगा।"
इसे भी पढ़ें: BRICS: आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरी, दोहरा मापदंड नहीं चलेगा;जिनपिंग मुलाकात से पहले बोले PM मोदी
Advertisement
16:41 IST, October 23rd 2024