Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:16 IST, December 7th 2024

हमारी संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया..., कार्यकर सुवर्ण महोत्सव में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं भगवान स्वामी नारायण को नमन करता हूं।

PM NARENDRA MODI | Image: X- @BJP4India

Karyakar Suvarna Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं भगवान स्वामी नारायण को नमन करता हूं। आज उनकी 103वीं जयंती है। कार्यकर सुवर्ण महोत्सव सेवा के 50 वर्ष की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। 50 वर्ष पहले स्वयं सेवकों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें सेवा कार्यों से जोड़ने की शुरूआत हुई। उस समय कार्यकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराने के बारे में कोई सोचता भी नहीं था।

आज ये देखकर बहुत खुशी होती है कि BAPS के लाखों कार्यकर पूरी श्रद्धा और समर्पण से सेवा कार्यों में जुटे हैं, जो किसी संस्था के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।

हर आपदा में कार्यकर साथी परिवारभाव से खड़े होते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भुज में भूकंप से हुई तबाही के बाद के हालात हो, नरनारायण नगर गांव का पुर्ननिर्माण हो, चाहे केरल की बाढ़ हो, उत्तराखंड में भू-स्खलन की पीड़ा हो या फिर कोरोना जैसी महामारी की आपदा हो हमारे कार्यकर साथी हर जगह परिवारभाव से खड़े होते हैं, करुणा भाव से सेवा करते हैं।

आज BAPS के कार्यकर दुनिया भर में सेवा के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन ला रहे हैं। अपनी सेवा से करोड़ों आत्माओं का स्पर्श कर रहे हैं और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त कर रहे हैं। इसलिए आप प्रेरणा हैं, पूज्य हैं, वंदनीय हैं।

सेवा को श्रद्धा, आस्था और उपासना से भी ऊंचा स्थान दिया गया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है।  सेवा परमो धर्म: - ये सिर्फ शब्द नहीं, ये हमारे जीवन मूल्य हैं। सेवा को श्रद्धा, आस्था और उपासना से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। भारत के विकास को गति देने वाले अभियान जैसे Fit India, वोकल फॉर लोकल, मिलेट्स को बढ़ावा देना, ऐसी कई बातें आप कर सकते हैं। युवा विचारों को नए अवसर देने के लिए कुछ ही सप्ताह बाद जनवरी में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का भी आयोजन होगा। इसमें हमारे युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आइडिया देंगे।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला मैसेज

Updated 19:16 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.