Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:09 IST, May 6th 2023

IRCTC Pet Tickets: अब पालतू जानवर भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर! जानिए क्या है Indian Railways का नया प्लान

IRCTC Pet Tickets: अब आप अपने प्यारे पालतू जानवर के साथ ट्रेन से यात्रा कर सकते हैंं, क्योंकि भारतीय रेलवे पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाने की अनुमति देने की तैयारी कर रहा है।

unsplash | Image: self

IRCTC Pet Tickets: अब आप अपने प्यारे पालतू जानवर को ट्रेन में ले जा सकेंगे। कई लोगों को पालतू जानवरों से खास लगाव होता है, लेकिन पहले वो उन्हें ट्रेन में नहीं ले जा सकते थे पर अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। फिलहाल पालतू जानवरों को ट्रेन से ले जाया जा सकता है। लेकिन इसे पैसेंजर बोगी में नहीं ले जाया जा सकता, उन्हें सामान के डिब्बे (luggage compartment) में ले जाया जा सकता है।

यात्री पार्सल बुकिंग काउंटर से पालतू जानवर ले जाने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों को अपने पालतू जानवरों के लिए द्वितीय श्रेणी का सामान टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा उन्हें फिलहाल ब्रेक वैन में अपने प्यारे पालतू जानवर को एक बॉक्स में ले जाने की इजाजत है। हाथियों, जानवरों और पक्षियों के परिवहन के संबंध में रेलवे के कुछ नियम हैं। उसके लिए अलग-अलग कोच की व्यवस्था की गई है। घरेलू पालतू जानवर बिल्लियां, कुत्ते संबंधित कोच में अपने मालिक के साथ यात्रा कर सकते हैं।

जानें कितना होगा खर्चा

अभी यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास की दो या चार बर्थ फुल कूप बुक करानी होती है। इसकी लागत बहुत बड़ी है। यदि कुत्ते को डॉग बॉक्स में ले जाया जाता है, तो ट्रेन में प्रचलित सामान दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। आज के टाइम में प्रति कुत्ते के हिसाब से 30 किलो शुल्क लिया जाता है। लेकिन एसी फर्स्ट क्लास कोच में कुत्तों को ले जाने के लिए 60 किलो का शुल्क देना पड़ता था। लेकिन एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास में पालतू जानवर प्रतिबंधित हैं।

ऑनलाइन बुकिंग (online booking)

रेल मंत्रालय ने यात्रा के दौरान पालतू जानवरों को ले जाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। तदनुसार, यात्री अब अपने टिकट के साथ पेट टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। रेल मंत्रालय इस संबंध में टीटीई को अधिकार देने पर विचार कर रहा है। रेलवे के एसी-1 कैटेगरी के यात्री अपने साथ कुत्ते, बिल्लियां ले जा सकते हैं, अब उन्हें पार्सल बुकिंग काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

आईआरसीटीसी के निर्देश (IRCTC instructions)

हालांकि एसी-1 श्रेणी के यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन पालतू जानवरों को ले जाने के लिए सामान शुल्क लागू होगा। वे समान नियमों के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास में पालतू जानवर प्रतिबंधित हैं। इस कोच के यात्री आपत्ति जता रहे हैं, इसलिए यह सुविधा नहीं दी गई है। अगर एसी-1 श्रेणी के यात्री आपत्ति करते हैं तो आपके पालतू जानवर को एक विशेष कोच में ले जाया जाएगा। इसके लिए कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

पालतू जानवर के साथ यात्रा करते समय, एक पशु चिकित्सक से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि अन्य यात्री इससे पीड़ित न हों। उसके खाने-पीने का इंतजाम मालिक को करना होगा।

इसे भी  पढ़ें : Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे की एक और सौगात, 9 रात और 10 दिनों में कई तीर्थस्थलों के हो सकेंगे दर्शन

अपडेटेड 10:18 IST, May 6th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: