Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:24 IST, September 19th 2024

Home Care Tips: किचन में आई सीलन, बदबू से हैं परेशान? इन टिप्स से छुड़ाएं पीछा

Home Care Tips: बरसात के मौसम में अगर आपके किचन में भी सीलन की वजह से अजीब सी बदबू हो गई है तो आपको फौरन यहां दिए गए टिप्स ट्राई करने चाहिए।

रसोईघर | Image: Pexels

Home Care Tips:  बरसात के मौसम में घर की दीवारों पर सीलन आना एक सामान्य समस्या है। सीलन से घर में नमी और चिकनाई फैल जाती है, और इसकी तेज बदबू से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें कुछ उपायों की आवश्यकता होती है, जो हमें सीलन और उसकी बदबू दोनों से छुटकारा दिला सकें। वहीं अगर बात की जाए कि घर के किस हिस्से में सीलन की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती है तो इसका जवाब होगा किचन यानी रसोईघर।

किचन हर घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। किचन को साफ रखना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यहां खाना बनता है और खाना कहीं न कहीं हमारी सेहत से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां सीलन आने की वजह गीले बर्तन, गीला फ्लोर, गीला सिंक इत्यादि हो सकते हैं। सीलन को फिर भी एक बार के लिए अनदेखा कर दिया जाए लेकिन इसकी बदबू इतनी तेज होती है जिसमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं ऐसे टिप्स के बारे में जो सीलन और इससे आने वाली बदबू से राहत दिलाने में हमारी मदद करेंगे।

किचन में आई सीलन-बदबू दूर करने के टिप्स (Tips to remove dampness and odor in the kitchen)

पंखा चलाएं

किचन में सीलन की बदबू से राहत पाने के लिए पंखे का उपयोग करें। इसे चालू रखने से हवा का प्रवाह बना रहेगा। इसके अलावा, खिड़कियों और दरवाजों को खोलें ताकि ताजा हवा किचन में प्रवेश कर सके। कोशिश करें कि किचन हमेशा सूखा रहे।

नींबू

सीलन के कारण इंफेक्टेड एरिया में फंगस और कीटाणु लग जाते हैं, जो कभी-कभी किचन के बर्तनों पर भी दिखाई देते हैं। इन्हें हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। बर्तन धोते समय, उन्हें नींबू से घिसें और धोने वाले पानी में नींबू का रस निचोड़कर उसी पानी से बर्तन साफ करें। फिर बर्तनों को सूखा लें।

चावल

किचन में मौजूद राशन, विशेष रूप से कच्चे चावल, सीलन को सोखने में मदद कर सकते हैं। कच्चे चावल को एक सूती कपड़े में बांधकर किचन के कोनों और अन्य सामान के आसपास रखें। यह तरीका सीलन को अवशोषित करेगा और बदबू को खत्म करने में मदद करेगा।

एयर टाइट डिब्बे

जहां नमी होगी, वहां सीलन तेजी से फैलती है। किचन में मौजूद राशन और सामान भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए मसाले, अनाज आदि को एयर टाइट डिब्बों में स्टोर करें। इससे इन सामानों में सीलन नहीं आएगी और सभी सामग्री सुरक्षित रहेंगी।

ये भी पढ़ें: UP: बरेली में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में युवक को 20 साल की सजा

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 13:24 IST, September 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: