Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:34 IST, January 24th 2025

Mauni Amavasya 2025: पितृ दोष से चाहिए छुटकारा तो मौनी अमावस्या पर जरूर करें महादेव के इन नामों का जाप

Mauni Amavasya 2025: अगर आप पितृ दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको मौनी अमावस्या के दिन भगवान शिव के विभिन्न नामों का जाप करना चाहिए।

मौनी अमावस्या 2025 | Image: istock

Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु और महादेव की पूजा की जाती है। इसे मौनी अमावस्या इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन लोग मौन व्रत करके भगवान शिव की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं इस दिन मौन व्रत करने के साथ-साथ स्नान-ध्यान और दान किए जाने की परंपरा भी है।

इस साल मौनी अमावस्या बुधवार, 29 जनवरी के दिन मनाई जा रही है। माना जाता है कि अमावस्या के दिन महादेव की पूजा करने से साधक पर पितृ एवं कालसर्प दोष का प्रभाव कम या समाप्त हो जाता है। इस शुभ अवसर पर पितरों का तर्पण एवं पिंडदान भी किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने के साथ-साथ शिवजी के 108 नामों का जाप भी करना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।

भगवान शिव के 108 नाम (Shivji ke 108 naam)

  1. ॐ अनादिदेव नमः
  2. ॐ उमापति नमः
  3. ॐ गोरापति नमः
  4. ॐ गणपिता नमः
  5. ॐ ओंकार स्वामी नमः
  6. ॐ ओंकारेश्वर नमः
  7. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  8. ॐ भोले बाबा नमः
  9. ॐ शिवजी नमः
  10. ॐ शम्भु नमः
  11. ॐ नीलकंठ नमः
  12. ॐ महाकालेश्वर नमः
  13. ॐ महाकाल नमः
  14. ॐ रुद्रनाथ नमः
  15. ॐ भीमशंकर नमः
  16. ॐ नटराज नमः
  17. ॐ प्रलेयन्कार नमः
  18. ॐ चंद्रमोली नमः
  19. ॐ डमरूधारी नमः
  20. ॐ चंद्रधारी नमः
  21. ॐ भोलेनाथ नमः
  22. ॐ कैलाश पति नमः
  23. ॐ भूतनाथ नमः
  24. ॐ नंदराज नमः
  25. ॐ नन्दी की सवारी नमः
  26. ॐ ज्योतिलिंग नमः
  27. ॐ मलिकार्जुन नमः
  28. ॐ भीमेश्वर नमः
  29. ॐ विषधारी नमः
  30. ॐ बम भोले नमः
  31. ॐ विश्वनाथ नमः
  32. ॐ त्रिपुरारी नमः
  33. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  34. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  35. ॐ बर्फानी बाबा नमः
  36. ॐ लंकेश्वर नमः
  37. ॐ अमरनाथ नमः
  38. ॐ केदारनाथ नमः
  39. ॐ मंगलेश्वर नमः
  40. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  41. ॐ जोगी नमः
  42. ॐ भंडारी बाबा नमः
  43. ॐ बमलेहरी नमः
  44. ॐ गोरीशंकर नमः
  45. ॐ शिवाकांत नमः
  46. ॐ महेश्वराए नमः
  47. ॐ महेश नमः
  48. ॐ संकटहारी नमः
  49. ॐ महेश्वर नमः
  50. ॐ रुंडमालाधारी नमः
  51. ॐ जगपालनकर्ता नमः
  52. ॐ पशुपति नमः
  53. ॐ संगमेश्वर नमः
  54. ॐ दक्षेश्वर नमः
  55. ॐ घ्रेनश्वर नमः
  56. ॐ मणिमहेश नमः
  57. ॐ नागार्जुन नमः
  58. ॐ जटाधारी नमः
  59. ॐ नीलेश्वर नमः
  60. ॐ जगतपिता नमः
  61. ॐ मृत्युन्जन नमः
  62. ॐ नागधारी नमः
  63. ॐ रामेश्वर नमः
  64. ॐ गलसर्पमाला नमः
  65. ॐ दीनानाथ नमः
  66. ॐ सोमनाथ नमः
  67. ॐ अनादी नमः
  68. ॐ अमर नमः
  69. ॐ आशुतोष महाराज नमः
  70. ॐ विलवकेश्वर नमः
  71. ॐ अचलेश्वर नमः
  72. ॐ ओलोकानाथ नमः
  73. ॐ आदिनाथ नमः
  74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
  75. ॐ प्राणनाथ नमः
  76. ॐ शिवम् नमः
  77. ॐ महादानी नमः
  78. ॐ शिवदानी नमः
  79. ॐ अभयंकर नमः
  80. ॐ पातालेश्वर नमः
  81. ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ॐ सर्पधारी नमः
  83. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  84. ॐ हठ योगी नमः
  85. ॐ विश्लेश्वर नमः
  86. ॐ नागाधिराज नमः
  87. ॐ सर्वेश्वर नमः
  88. ॐ उमाकांत नमः
  89. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  90. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ॐ महादेव नमः
  93. ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ॐ मुक्तेश्वर नमः
  95. ॐ नटेषर नमः
  96. ॐ गिरजापति नमः
  97. ॐ भद्रेश्वर नमः
  98. ॐ त्रिपुनाशक नमः
  99. ॐ निर्जेश्वर नमः
  100. ॐ किरातेश्वर नमः
  101. ॐ जागेश्वर नमः
  102. ॐ अबधूतपति नमः
  103. ॐ भीलपति नमः
  104. ॐ जितनाथ नमः
  105. ॐ वृषेश्वर नमः
  106. ॐ भूतेश्वर नमः
  107. ॐ बैजूनाथ नमः
  108. ॐ नागेश्वर नमः

ये भी पढ़ें: Maa Lakshmi Puja: शुक्रवार को पूजा करते समय करें माता लक्ष्मी 108 नामों का जाप, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 08:34 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: