Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:55 IST, January 24th 2025

'बेडरूम में करीना के साथ...',सैफ अली खान ने बयां की 16 जनवरी की रात की सच्चाई; मुंबई पुलिस को बतायी हमले की पूरी कहानी

सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। एक्टर ने 16 जनवरी की रात की पूरी कहानी बताई।

Reported by: Rupam Kumari
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया | Image: Republic

मुंबई पुलिस एक्टर सैफ खान पर हुए हमले की जांच में जुटी है। इस सिलसिले में गुरुवार को पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया।  सैफ 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट आए हैं। हालांकि, इतने गहरे जख्म के बाद उनका इतनी जल्दी स्वस्थ्य होकर अपने कदमों पर खड़ा होना कई सवाल खड़ कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने पुलिस को 16 जनवरी की रात को क्या-क्या हुआ था पूरी कहानी बताई है।


मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक्टर सैफ अली खान ने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात मैं और करीना 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। अचानक अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखने की आवाज सुनीं। जब उन्होंने नर्स एलियामा की चीखनें की आवाज सुनीं तो दौड़ते हुए दोनों जहांगीर के कमरे की ओर जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी वहां पहुंचे। उन्होंने एक अजनबी को वहां देखा। जहांगीर भी उसे देख रो रहा था।

सैफ अली खान ने बताई हमले की पूरी कहानी

सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस को आगे बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच कर पकड़ लिया। इसी दौरान दोनों की हाथापाई भी हुई। हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया, जिसकी वजह से वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया। एक्टर ने आगे बताया कि उनकी नर्स ने जहांगीर  को कमरे से निकाला और उसे बंद कर दिया। घर पर हर कोई डरा सहमा था कि एक अनजान आदमी घर में कैसे घुस आया। हमलावर ने नर्स फिलिप पर भी चाकू से हमला किया।

16 जनवरी की रात को क्या हुआ था?

बता दें कि 16 जनवरी की रात बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाला था। रीढ़ की हड्डी पर आई चोट के इलाज के लिए न्यूरोसर्जरी की गई है। गर्दन और हाथों पर घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई।

सैफ का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सैफ अली खान 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट आए हैं। पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था। फकीर ने पुलिस को बताया है कि उसने खुद को सैफ की पकड़ से छुड़ाने के लिए पीठ पर कई बार वार किया। हमले के बाद हमलावर खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं लता-सुनिधि की तरह नहीं गा सकती, जो मैं कर सकती हूं वो...'

 

अपडेटेड 09:06 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: