Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:34 IST, January 6th 2025

Winter Skin Care: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं गुलाब जल और चंदन से बना ये फेस मास्क

Winter Skin Care in hindi: यदि आप सर्दियों में चमकदार दिखना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए फेस पैक आपके काम आ सकते हैं।

गुलाब जल और चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं? | Image: Unsplash

Winter Skin Care in hindi: सर्दियों में अक्सर लोग अपनी स्किन को लेकर परेशान रहते हैं। कुछ लोगों को रूखी त्वचा की समस्या हो जाती तो कुछ को दाग-धब्बों की। ठंडे पानी के कारण वह अपनी स्किन को सही से साफ नहीं कर पाते। बता दें कि यदि चेहरे पर गुलाब जल और चंदन का पेस्ट बनाया जाए तो इससे फायदा मिल सकता है। ऐसे में इसको बनाने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने चेहरे पर गुलाब जल और चंदन का फेस पैक कैसे लगा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

Uploaded image

गुलाब जल और चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं?

  • इसे बनाने के लिए आपके पास गुलाब जल, चंदन पाउडर होना बेहद जरूरी है। अब आप दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और थोड़ी देर ढ़क कर रख लें। उसके बाद मिश्रण को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे और सरकुलर तरीके से लगाएं। फिर जब मास्क सूख जाए तो अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। इससे चेहरे को फायदा मिल सकता है। 
  • यदि गुलाब जल और चंदन पाउडर के साथ शहद को लगाया जाए तो इससे भी फायदा मिल सकता है। ऐसे में आप गुलाब जल में चंदन पाउडर और शहद को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से न केवल निखार आ सकता है बल्कि आपकी स्किन हाइड्रेट भी रह सकती है।
  • चंदन पाउडर, गुलाब जल और एलोवेरा ये तीनों चेहरे के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। आप इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब अपनी त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगाएं। फिर अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से दाग धब्बों से राहत मिल सकती है और चिपचिपाहट भी दूर हो सकती है।

ये भी पढ़ें - Socks Smell Solution: मोजे पहनने से पहले करें ये काम, नहीं आएगी बदबू 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 13:34 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: