Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 08:17 IST, January 8th 2025

Live: रिपब्लिक भारत 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आगाज, महाकुंभ की तुलना किसी धर्म मजहब से नहीं की जा सकती- CM योगी

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी, दिन बुधवार को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया है। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा पक्ष-विपक्ष के नेता और कई धर्माचार्य महासम्मेलन में हिस्सा लिया और महाकुंभ के भव्य आयोजन पर अपने विचार रखे।

Reported by: Rupam Kumari
रिपब्लिक भारत महाकुंभ महासम्मेलन | Image: Republic

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। देश-विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने का अनुमान है। इस ऐतिहासिक महापर्व को यादगार बनाने की पूरी तैयारी है। इस कड़ी में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया है। जिसका शानदार आगाज हो गया है।  इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पक्ष-विपक्ष के नेता और कई धर्माचार्य हिस्सा लेंगे और महापर्व पर चर्चा की। 

  • Listen to this article
16:35 IST, January 8th 2025

अपराधियों में कानून का खौफ है- यूपी के DGP प्रशांत कुमार

पुलिस अपने तरीके से वह काम नहीं करती जो उन्हें इजाजत नहीं है। ऐसे लोग जिनका 30-35 साल अपराधिक इतिहास रहा है, हमने ऐसे अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाई: यूपी के DGP प्रशांत कुमार

16:33 IST, January 8th 2025

शाही स्नान के लिए हमने पहले से ही व्यवस्था कर ली- DGP प्रशांत कुमार

शाही स्नान के लिए हमने पहले से ही व्यवस्था कर ली है। हमने 9 जोन बनाकर अधिकारियों को तैनात किया है: यूपी के DGP प्रशांत कुमार

16:31 IST, January 8th 2025

13 महीनों में 70,000 अपराधियों को सजा दिलवाई- DGP प्रशांत कुमार

यूपी पुलिस ने पिछले 13 महीनों में 70,000 अपराधियों को सजा दिलवाई और 13 को मृत्युदंड दिलवाया: यूपी के DGP प्रशांत कुमार

15:15 IST, January 8th 2025

सनातन को जानने के लिए सनातन पढ़ना पड़ेगा-अनुराग भदोरिया

रिपब्लिक के मंच पर जब सपा के प्रवक्ता अनुराग भदोरिया से श्री हरिहर मंदिर और जामा मस्जिद को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि ऐसा कहां होता है जहां मस्जिदों के अंदर हिंदुओं के प्रतीकों के चिन्ह मिलें? क्या मस्जिदों में कुएं की पूजा होती है? बरगद के पेड़ की पूजा होती है? क्या है वह मुद्दे पर सनातनियों के साथ आएंगे? इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि सनातनियों के साथ तो हम हैं ही। सनातनी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

14:21 IST, January 8th 2025

सनातनी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं-अनुराग भदौरिया

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी अनुराग भदौरिया महाकुंभ के आयोजन पर अपने विचार रखें। अनुराग भदौरिया ने कहा कि सनातनियों के साथ तो हम हैं ही। सनातनी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वो लोग सनातनी नहीं है, जो दूसरे धर्मों का अपमान करने की बात करते हैं। वो सनातनी नहीं है, हिंदू भी नहीं है। हिंदू और सनातन धर्म नहीं सिखाता किसी धर्म का अपमान करना।

14:08 IST, January 8th 2025

विश्व स्‍तर पर देख लीजिए जो बंटे हैं वो कटे हैं-मोहसीन रजा

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान बीजेपी नेता मोहसीन रजा ने सपा पर हमला बोला। मोहसीन रजा ने कहा, 'आपकी पार्टी ने अपराधियों का मंडन किया। आज जो पाताल में हैं कभी उनके लिए सपा मंच सजाया करती थी। बंटेंगे तो कटेंगे पर जवाब देते हुए मोहसीन रजा ने कहा, विश्व स्‍तर पर देख लीजिए जो बंटे हैं वो कटे हैं।

13:30 IST, January 8th 2025

महाकुंभ जैसे धार्मिक अनुष्ठान में धर्म परिवर्तन नहीं होता- ओपी राजभर

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में  यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार की तैयारी क्या है इस पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे हिंदुओं के धार्मिक अनुष्ठान में धर्म परिवर्तन नहीं होता। ऐसे आरोप निराधार हैं। 


 

13:02 IST, January 8th 2025

विष्णु का 10 वां अवतार संभल में अवतरित होगा-सीएम योगी

रिपब्लिक भारत के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा, 5000 वर्ष पहले श्रीमद्भागवत पुराण और हमारे शास्त्र इस बात का उल्लेख करता है कि भगवान विष्णु का 10 वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में अवतरित होगा।


 

14:18 IST, January 8th 2025

अगर आदमी में धर्म आ जाए तो अपराध रूक जाएगा-अनिरुद्धाचार्य

रिपब्लिक भारत के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी न कहा कि अगर हर एक आदमी में धर्म आ जाए तो अपराध रोक जाएगा। धर्म एक ऐसी व्यवस्था है जिससे समाज का सुधार हो सकता है।

11:46 IST, January 8th 2025

सिर्फ धर्म के आधार पर जनगणना होनी चाहिए-स्वामी अनिरुद्धाचार्य

लखनऊ में रिपब्लिक के महाकुंभ महासम्मेलन में स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कहा कि सिर्फ धर्म के आधार पर जनगणना होनी चाहिए, ना की जाति के आधार पर, वरना नेता जातियों को राजनीति करने लगेंगे। 

11:16 IST, January 8th 2025

श्रद्धालु महाकुंभ में आने के लिए उत्सुक-स्वामी चिदानंद सरस्वती

लखनऊ में रिपब्लिक के महाकुंभ महासम्मेलन में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा मैं पिछले दिनों हिमालय गया था तो वहां मुझे लोग मिल जिन्होंने दुनिया की मोह माया को छोड़ दिया वो लोग भी इस बार महाकुंभ में आने के लिए बहुत उत्सुक हैं। 

11:08 IST, January 8th 2025

संभल में होगा विष्णु का 10वां अवतार-योगी

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा कि 5000 वर्ष पहले श्रीमद्भागवत पुराण और हमारे शास्त्र इस बात का उल्लेख करता है कि भगवान विष्णु का 10 वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में अवतरित होगा।

11:01 IST, January 8th 2025

पुराना जख्म कैंसर बन जाता है-योगी

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन में  सीएम योगी ने कहा,पुराना जख्म कैंसर बन जाता है इसका इलाज होना जरूरी है। इसकी सर्जरी जरूरी है, इसके लिए तैयार रहना जरूरी है। अगर बीमारी को आप नहीं जानेगें तो दिक्कत हो जाएगी।

10:22 IST, January 8th 2025

महाकुंभ की तुलना किसी धर्म मजहब से नहीं-योगी

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा, कुंभ और महाकुंभ का आयोजन भी इसी प्राचीन समागम का महापर्व है। महाकुंभ की तुलना किसी धर्म मजहब से नहीं की जा सकती है।

10:42 IST, January 8th 2025

कुछ लोग कुंभ को बदनाम करना चाहते हैं-गायक कन्हैया मित्तल

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी, दिन बुधवार को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया है। जिसकी शानदार शुरुआत हो गई। कार्यक्रम में गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने कहा,कुछ लोग कुंभ को बदनाम करने के लिए  साजिश रच रहें हैं।  

09:55 IST, January 8th 2025

'महाकुंभ महासम्मेलन' में कन्हैया मित्तल

'महाकुंभ महासम्मेलन' में 'सत्य शिवंम सुंदरम' थीम पर गायक कन्हैया मित्तल ने शिरकत की। वह अपने सुरों से समां बांधेंगे। 


 

09:40 IST, January 8th 2025

'महाकुंभ महासम्मेलन' का आगाज

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आगाज हो गया है। महाकुंभ के महापर्व पर चर्चा के लिए आज रिपब्लिक के मंच पर दिग्गज हस्तियां जुटेंगी। 

09:17 IST, January 8th 2025

रिपब्लिक का मंच सीएम योगी के स्वागत के लिए तैयार

रिपब्लिक भारत पर 'महाकुंभ महासम्मेलन' में एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग महापर्व पर करेंगे चर्चा। आप भी घर बैठे बनें इसका हिस्सा। महाकुंभ महासम्मेलन' का लाइव टेलीकास्ट बुधवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर लगातार होगा। हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

09:13 IST, January 8th 2025

रिपब्लिक भारत 'महाकुंभ सम्मेलन' की थोड़ी देर में शुरुआत

प्रयागराज में महाकुंभ के शुरुआत से पहले रिपब्लिक भारत का 'महाकुंभ सम्मेलन' होने जा रहा है जिसकी शुरुआत बस थोड़ी ही देर में होने वाली है। इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, साधु-संत और सनातन के संदेशवाहक बताएंगे महाकुंभ के महत्व के बार में। 

08:16 IST, January 8th 2025

ये हस्तियां कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम योगी के साथ-साथ यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, UP DGP प्रशांत कुमार, गायक कन्हैया मित्तल, कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई हस्तियां महाकुंभ महासम्मेलन में शिरकत कर सकती हैं। स्वामी कैलाशानंद महाराज, स्वामी अनिरुद्धाचार्य, कथावाचक, महंत राजू दास, हिंदू धर्मगुरु भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

08:13 IST, January 8th 2025

सीएम योगी करेंगे सम्मेलन में शिरकत

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के आयोजन को सफल बनाने में पूरी जी-जान लगा दी है। CM योगी खुद महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। ऐसे में आज रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत कर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ 'महाकुंभ के महापर्व' पर चर्चा करेंगे।


 

08:11 IST, January 8th 2025

लखनऊ में रिपब्लिक महाकुंभ महासम्मेलन आज

महाकुंभ मेले की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए। इससे पहले इस ऐतिहासिक महापर्व को यादगार बनाने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन करने जा रहा है। लखनऊ में महाकुंभ महासम्मेलन का आयोजन आज यानी 8 जनवरी 2025 को होगा, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी।

 

अपडेटेड 16:35 IST, January 8th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: