पब्लिश्ड Jan 8, 2025 at 2:06 PM IST
ये भारत की बात है: डबल प्रहार, चीन में हाहाकार! | HMPV Virus in India | Lockdown | PM Modi
HMPV Virus: डबल डेंजर से चीन में हाहाकार मचा है. तरक्की का दंभ भरने वाले चीन में ऐसी दहशत मची है कि जिनपिंग को समझ नहीं आ रहे कि आफत से बचें कैसे. चीन में लोग कोरोना जैसे एक नए वायरस से भाग रहे थे. तभी आ गया भूकंप. कुदरत के कहर ने करीब 100 लोगों की जान ले ली और हज़ारों को बेघर कर दिया. कोरोना की तरह नए वायरस पर चीन सच छिपा रहा है. दुनिया को HMP केस और मौत की कोई जानकारी नहीं दे रहा है. लेकिन भूकंप और उसकी तबाही की तस्वीरें दुनिया के सामने हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि चीन पर टूटी तबाही की मार उसकी मनमानी का नतीजा है.