पब्लिश्ड 14:02 IST, January 8th 2025
'ये राम के पापी लोग हैं, डुबकी लगाने जाएंगे तो गंगा डूबो देगी, श्रद्धालु की हत्या करा कर...',मोहसिन रजा ने सपा पर साधा निशान
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की।
- भारत
- 2 min read
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान बीजेपी नेता मोहसीन रजा ने सपा पर हमला बोला। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से महाकुंभ में स्नान करने जाने के सवाल पर मोहसीन रजा ने कहा, 'ये राम के पापी लोग हैं, डुबकी लगाने जाएंगे तो मां गंगा डूबो देंगी।' मोहसीन रजा ने आगे कहा, 'राम के द्वार पर श्रद्धालुओं की हत्या करा कर पार्टी बड़ी कर ली। ये नहीं जा सकते स्नान करने। किस मुंह से जाएंगे ये डुबकी लगाने।'
सपा पर हमला बोलते हुए मोहसीन रजा ने कहा, 'आपकी पार्टी ने अपराधियों का मंडन किया। आज जो पाताल में हैं कभी उनके लिए सपा मंच सजाया करती थी। बंटेंगे तो कटेंगे पर जवाब देते हुए मोहसीन रजा ने कहा, विश्व स्तर पर देख लीजिए जो बंटे हैं वो कटे हैं।
वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे से एक-एक इंच जमीन लेंगे- सीएम योगी
'महाकुंभ महासम्मेलन' में CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों, इसके महत्व समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखें। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं और वक्फ बोर्ड के उस दावेदारी पर भी करारा जवाब दिया जिसमें बीते दिनों यह कहा गया था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है।
वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, मैं कभी-कभी आश्चर्य होता हूं कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया बोर्ड बन गया है। मगर याद रखना एक-एक इंच जमीन हम वापस लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है।
सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार पूरी 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उसकी एक-एक इंच जमीन वापस करेंगे। उस पर गरीबों के मकान अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाएंगे।
अपडेटेड 14:11 IST, January 8th 2025