Published 17:29 IST, May 28th 2024
कहर बनकर टूट रही प्रचंड गर्मी, डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे लोग; पेशाब से ब्रेन तक होता है असर
इन दिनों देशभर में प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में लोग गंभीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसके संकेतों को पहचानकर आप इससे बच सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Dehydration Symptoms: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में है। चिलचिलाती धूप, गर्मी और पसीना लोगों का जीना मूहाल कर रहा है। वहीं बढ़ते तापमान के चलते लोग गंभीर डिहाईड्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं। यह पेशाब से लेकर ब्रेन तक को इफेक्ट करता है। ऐसे में अगर आपके शरीर में कुछ संकेत नजर आने लगें, तो उन्हें अनदेखा करने की गलती न करें।
डिहाइड्रेशन कोई जानलेवा बीमारी नहीं है। इसमें शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से कुछ समस्याएं होने लगती है, लेकिन डिहाइड्रेशन व्यक्ति में उसकी पहले से चल रही बीमारी के लक्षणों को बढ़ा सकता है, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में डिहाइड्रेशन के कुछ संकेतों की अनदेखी न करें।
गंभीर डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये संकेत
शॉक या दौरे का बढ़ सकता है खतरा
अगर डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले लेता है, तो व्यक्ति शॉक में जा सकता है और कई लोगों को दौरे भी पड़ सकते हैं। दरअसल, डिहाइड्रेशन की वजह से बॉडी में ब्लड वॉल्युम प्रभावित होता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट आती है और पूरी बॉडी में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाती है। जिसका सीधा असर ब्रेन पर पड़ता है और व्यक्ति को शॉक और दौरा पड़ सकता है।
हार्ट बीट तेज होना
कई बार डिहाइड्रेशन का शिकार हुए व्यक्ति की हार्ट बीट एकदम से काफी तेज हो सकती है। ऐसा तब होता है जब व्यक्ति का गंभीर डिहाइड्रेशन के कारण ब्लड प्रेशर तेजी से कम हो जाता है। इसकी वजह से शरीर में ब्लड वॉल्यूम कम हो जाता है, जिससे ऑर्गन तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए हार्ट को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। जिससे हार्ट बीट तेज हो जाती है।
ब्रेन पर पड़ता है सीधा असर
कई लोग डिहाइड्रेशन को हल्के में लेने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, यह न सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग को भी इफेक्ट करता है। जब डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले लेता है, तो व्यक्ति का ब्रेन इफेक्ट होता है, जिसकी वजह से कंफ्यूजन, सिरदर्द, सिर का भारी होना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।" अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ सकती है।
पेशाब में होने लगती हैं ये समस्याएं
जब कोई व्यक्ति डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है, तो उसे पेशाब कम आना शुरू हो जाता है और यूरिन में पीलापन के साथ जलन भी होती है। कई बार यह आपकी किडनी को भी फेल कर सकती है। दरअसल, यूरिन के जरिए बॉडी के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और किडनी भी सही तरह से काम करती है, लेकिन अगर किसी वजह से पेशाब न आए या पूरी तरह से न हो तो इसका बुरा प्रभाव किडनी पर पड़ता है। जिससे कई बार किडनी डैमेज का खतरना भी हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 17:33 IST, May 28th 2024