Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:42 IST, May 17th 2024

Beetroot Raita: बूंदी-खीरा छोड़िए अब बनाइए चुकंदर का रायता, स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी है जबरदस्त

Summer में रात हो या फिर दोपहर का खाना सभी के साथ रायता खाया जाता है। आमतौर पर बूंदी या खीरे का रायता बनता है, लेकिन अब आप चुकंदर का रायता ट्राई करें।

चुकंदर रायता रेसिपी और फायदे | Image: Freepik

Chukandar Raita Ki Recipe Aur Fayde: गर्मियों के दिनों में बिना रायते के खाना अधूरा लगता है। कई लोगों को रायता इतना पसंद होता है, कि वह दोपहर और रात दोनों की समय में रायता खाना पसंद करते हैं। यह सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का ही काम नहीं करता है बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। हालांकि ज्यादातर लोग बूंदी या फिर खीरे का रायता ही खाते हैं। अगर ऐसे में आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो अब आप चुकंदर का रायता खाने में शामिल कर सकते हैं।

चुंकदर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है यह बात तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन कई लोग इसे खाने से कतराते हैं। ऐसे में अगर आप इसका रायता बनाकर खाते हैं, तो यह स्वाद में भी जबरदस्त होता है और सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं कि चुकंदर का रायता कैसे बनाएं और इसके फायदे क्या-क्या हैं।

चुकंदर का रायता बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए।

चुकंदर का रायता बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चुकंदर, 2 कटोरी दही, भूना हुआ जीरा पाउडर, 1/4 कप कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, काला नमक, चाट मसाला, हरा धनिया।

कैसे बनाएं चुकंदर का रायता?

चुकंदर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर को कद्दू कस कर लें या फिर आप इसे उबालकर इसका पेस्ट भी बना सकते हैं।
फिर चुकंदर को दही में मिलाएं।
इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, नमक, जीरा पाउडर और चाट मसाला मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। आखिरी में गार्निश करने के लिए इसमें धनिया की पत्तियां डालें।

चुकंदर रायता के क्या हैं फायदे

  • जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या हो उन्हें चुकंदर का रायता जरूर खाना चाहिए। यह बीपी कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।
  • बहुत से लोग खासकर महिलाएं एनीमिया की समस्या से अक्सर ही परेशान रहती हैं। ऐसे में उन्हें अपनी डाइट में चुकंदर का रायता जरूर शामिल करना चाहिए। यह खून की कमी को दूर करने में काफी फायदेमंद होते हैं।
  • चुकंदर का रायता सिर्फ स्वाद अच्छा ही नहीं होता है बल्कि यह ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी काफी फायदेमंद होता है। 
  • चुकंदर का रायता खने से पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है।
  • चुकंदर में बीटाकैनिन नामक एंटी-आक्सीडेंट पाया जाता है, जो खून को साफ करता है। चुकंदर का रायता खाने से शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है और इम्युनिटी मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें… Lunch Tips: लंच में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, तेजी से बढ़ने लगता है वजन; होती हैं ये परेशानियां

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 18:51 IST, May 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: