पब्लिश्ड 09:26 IST, January 24th 2025
White Hair Problem: व्हाइट हेयर से हो गए हैं परेशान? जानिए सफेद बालों को नेचुरली काला करने का तरीका
White Hair Problem Solution in Hindi: अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आपको यहां दिए गए घरेलू उपाय अपनाने चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
White Hair Problem Solution: आजकल कई लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफेद हो जाते हैं। ऐसा धूल-मिट्टी, प्रदूषण, हेयर स्टाइलिंग हीटिंग टूल्स, केमिकल प्रोडक्ट आदि को इस्तेमाल करने की वजह से होता है। इन कारणों से न सिर्फ बाल सफेद होने लगते हैं बल्कि बालों की चमक भी फीकी पड़ जाती है और एक समय के बाद बाल रूखे बेजान हो जाते हैं।
वहीं, शरीर में मेमामाइन प्रोडक्शन के कम हो जाने की वजह से भी बालों के सफेद होने की समस्या शुरू हो जाती है। वैसे तो सफेद बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेलर डाई कलर मिलते हैं लेकिन आप घर बैठे ही नेचुरल तरीके से अपने बालों को नेचुरली काला कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन आसान तरीकों से अपने सफेद बालों को कुदरती काला कर सकते हैं।
सफेद बालों को काला करने का तरीका (White Hair Problem Solution)
आंवला (Indian Gooseberry)
आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के रंग को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करते हैं। इसके लिए आंवला पाउडर को पानी में घोलकर बालों में लगाएं या आंवला तेल का इस्तेमाल करें।
मेहंदी (Henna)
मेहंदी से बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है। इसके लिए हिना पाउडर में कॉफी या चाय की पत्तियां मिलाकर गाढ़ा मिश्रण बना लें और बालों में लगाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें फिर धो लें।
नारियल तेल (Coconut Oil)
नारियल तेल बालों को पोषण देता है और यह प्राकृतिक रूप से बालों का रंग भी गहरा कर सकता है। नियमित रूप से नारियल तेल की मालिश से बाल काले और स्वस्थ होते हैं।
मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)
मेथी के बीजों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों को काले और मजबूत बनाने में मदद करता है। मेथी के बीजों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
करी पत्ते (Curry Leaves)
करी पत्ते बालों को काला करने के लिए बहुत प्रभावी होते हैं। करी पत्तों को तिल के तेल में गर्म करें और इस तेल से सिर की मालिश करें। यह बालों को काला करने में मदद करता है और उनको नरिश करता है।
कॉफी (Coffee)
कॉफी में प्राकृतिक रंग होते हैं जो बालों को गहरा रंग दे सकते हैं। एक कप गहरी कॉफी का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट से 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर धो लें। इससे सफेद बाल काले पड़ने लगेंगे।
चाय (Tea)
काले चाय के पानी से बाल धोने से भी बाल काले हो सकते हैं। काले चाय के पानी से बालों को धोकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर धो लें। यह बालों को गहरा काला रंग देने में मदद करता है।
नीम (Neem)
नीम के पत्ते बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। नीम के पत्तों को उबालकर उनका पानी बालों में लगाएं। इससे बालों का नेचुरल कलर फिर से वापस आ सकता है।
ब्लैक टी (Black Tea)
काली चाय बालों के लिए अच्छा नेचुरल कलर देने वाला ऑप्शन है। इसका पेस्ट तैयार करके बालों में लगाएं, इससे बालों को एक गहरा रंग मिलेगा।
आलू का रस (Potato Juice)
आलू का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। इससे बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाएंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 09:26 IST, January 24th 2025