Published 13:32 IST, November 9th 2024

Makeup Mistakes: Winter सीजन में न करें ये गलतियां वरना स्किन हो जाएगी डैमेज

Winter Makeup Mistakes: ठंड के मौसम में चेहरे पर मेकअप अप्लाई करते हैं समय आपको भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए।

मेकअप टिप्स | Image: Freepik
Advertisement

Winter Makeup Mistakes: सर्दियों के मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। इस मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से स्किन की नमी खो जाती है जिस कारण वह ड्राई होकर खुरदरी होने लगती है। इसलिए विंटर सीजन में स्किन को हमेशा मॉइस्चराज्ड रखना चाहिए। हालांकि इस मौसम में मेकअप करते समय भी आपको कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए।

ठंड के मौसम में अगर आप चेहरे पर मेकअप करते समय जरा सी भी गलती करते हैं तो इससे आपकी स्किन बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। इसलिए आपको इस मौसम में मेकअप करते समय कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में।

Advertisement

सर्दियों में मेकअप करते समय न करें ये गलती (Do not make this mistake while applying makeup in winter)

मेकअप ब्रश का रखें ध्यान

जैसा कि सर्दियों के मौसम में स्किन काफी ज्यादा ड्राई और हार्ड हो जाती है इसलिए इस मौसम में हमेशा एक्स्ट्रा सॉफ्ट मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। ताकि आपकी स्किन को किसी तरह का कोई डैमेज न पहुंचे।

Advertisement

प्राइमर लगाना न करें बंद

सर्दी हो गर्मी किसी भी मौसम में कोई भी मेकअप लुक अप्लाई करते समय स्किन पर प्राइमर जरूर लगाएं। दरअसल, प्राइमर मेकअप बेस को अच्छा बनाने के साथ-साथ स्किन पर एक लेयर भी बनाता है ताकि त्वचा किसी भी तरह से डैमेज न हो सके।

Advertisement

वाटरप्रूफ मेकअप करें

कई लोग सर्दियों में वाटरप्रूफ मेकअप करने के बजाय नॉर्मल मेकअप करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। इसलिए सर्दी हो या गर्मी का मौसम हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप ही करें। ये आपके फेस पर लम्बे समय तक टिका रहेगा।

Advertisement

न भूलें लिम बाम

सर्दियों में चेहरे की स्किन के साथ-साथ होंठों की केयर करना भी बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में होंठ बेहद ड्राई हो जाते हैं, जिसकी वजह से होंठों की स्किन फटने लगती है। ऐसे में आपको किसी भी तरह की लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले होंठों पर बाम अप्लाई करना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Periods के दौरान कम ब्लीडिंग हो सकती है इस बीमारी का संकेत! ये उपाय देंगे राहत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

13:32 IST, November 9th 2024