Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:43 IST, January 6th 2025

क्या है HMPV वायरस? जिसने चीन में कोहराम मचाने के बाद भारत को भी डराया, कैसे फैलता है, सबसे ज्यादा खतरा किसे?

कर्नाटक में HMPV के दो मामलों का पता लगाया है। आखिर HMPV क्या है, कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या हैं? आईए बताते हैं...

Reported by: Digital Desk
HMPV cases | Image: X/file

What is HMPV Virus: कोरोना वायरस महामारी के बाद चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। सोशल मीडिया पर चीन से भयावह वीडियो सामने आ रहे हैं जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि चीन में एक बार फिर से महामारी जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि, जिनपिंग सरकार इस मानने से नकार रही है। वहीं भारत में दो मामले डिटेक्ट किए गए हैं। इस बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर HMPV क्या है, कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या हैं? तो आईए बताते हैं...

दरअसल, ICMR ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों का पता लगाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके HMPV से संक्रमित होने का पता चला। उसे पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा ‘ब्रोन्कोन्यूमोनिया’ से पीड़ित आठ महीने के एक बच्चे को 3 जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। बताया जाता है कि अब बच्चे की हालत में सुधार है।

Uploaded image

मंत्रालय ने बताया कि यह ध्यान देने वाली बात है कि दोनों मरीजों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एचएमपीवी का संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल रहा है और कई देशों में इससे संबंधित सांस संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं।

क्या है HMPV वायरस?

US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV सभी उम्र के लोगों, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। 2001 में इसका पता लगाया गया था और यह श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे से संबंधित है।

HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं?

HMPV के लक्ष्णों की बात करें, तो इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण कुछ इस तरह से हैं-

  • खांसी
  • बहती नाक
  • बुखार
  • गले में खराश

गंभीर मामलों में, यह घरघराहट या सांस की तकलीफ, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के बढ़ने का कारण बन सकता है।

HMPV से सबसे ज्यादा खतरा किसे है?

इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा पांच साल से कम उम्र के बच्चे, खास तौर पर नवजात शिशु, वृद्ध वयस्क, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले या अस्थमा या सीओपीडी जैसी पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियों वाले व्यक्तियों को है।

यह भी पढ़ें: लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
 

अपडेटेड 14:46 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: