Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:15 IST, January 3rd 2025

UP News: दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

UP News: दो युवकों की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

UP News: बिहार सीमा के समीप कोटवा नारायनपुर गांव में नववर्ष के पहले दिन दो युवकों की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) व गोलू वर्मा (24) कनुवान मार्ग पर स्थित दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इसी दौरान उनकी वहां किसी व्यक्ति से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसके बाद धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर प्रशांत व गोलू की हत्या कर दी गयी।

प्रशांत पटना में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था तथा अपने दो वर्ष के बेटे अयांश का जन्म दिन मनाने गांव आया हुआ था ।

घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को कोटवा कस्बे की दुकानें बंद रहीं तथा ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। भारी सुरक्षा प्रबन्ध के मध्य बृहस्पतिवार की रात्रि दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर शिवम राय, बिट्टू यादव, प्रियांशु राय और रुदेश राय के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम में लगी थीं।

इस दौरान बघौता पुलिया के पास मौजूद पुलिस की टीम को सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़ - टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है ।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उसने जवाब में पुलिस टीम को निशाना बनाकर तमंचे से गोली चलाई गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।

घायल ने अपना नाम शिवम राय बताया। पुलिस के अनुसार, उसने एक जनवरी को प्रज्ञा स्कूल,ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है।

आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा हत्या के दौरान प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई।

घायल शिवम को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Odisha: हरि बाबू कंभमपति ने ओडिशा के राज्यपाल के पद की ली शपथ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:15 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: