पब्लिश्ड 14:57 IST, January 5th 2025
J&K: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी बोलरो; 4 लोगों की मौत 2 लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक बोलेरो गाड़ी के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
- भारत
- 2 min read
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि 2 लोग लापता हैं। हादसा किश्तवाड़ के मस्सू पद्दर इलाके की है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक बोलेरो गाड़ी के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पद्दार इलाके में हुई दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर समेत दो लोग लापता हैं।
केंद्रीय मंत्री ने हादसे पर जताया दुख
उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि हादसे में सवार चार लोगों की मौत हो गई हैं। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
लापता लोगों की तलाश जारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया। उन्होंने कहा, बचाव दल काम कर रहा है। मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश जारी है।
तीखे मोड़ पर चालक ने खोया नियंत्रण
हादसा रविवार को अहले सुबह हुई। एक महिला जब काम से जा रही थी तो उसने नीचे नदी में बोलेरो क टूटे-फूटे पार्ट को देखा। उसने नदी में मृतकों के शव को तैरते देखा तो स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा कि कार सवार लोग पद्दार से मासु गांव की तरफ जा रहे थे। तभी ड्राइवर ने तीखे मोड़ पर बोलेरो से नियंत्रण खो दिया जिससे कार गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपडेटेड 14:57 IST, January 5th 2025