पब्लिश्ड 14:31 IST, January 5th 2025
प्रेमी जोड़ों का टूटेगा दिल, OYO में अब अनमैरिड कपल को नहीं मिलेगी एंट्री; शादीशुदा कपल को भी...
होटल एवं ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।
- भारत
- 2 min read
OYO New Rules: होटल एवं ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ओयो में अब से गैर शादीशुदा जोड़े (ब्यॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड) चेक-इन नहीं कर सकेंगे। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल का कमरा ले सकेंगे। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से कर दी है और इसके लिए नया रूल बना दिया है। प्रेमी जोड़ों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है जो अपना कपल टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल्स का रुख करते हैं।
संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।
ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है।’’
व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान लेकिन...
ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने बताया, ‘‘ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करती रहेगी।
इसे भी पढ़ें- उस टाइम मन नहीं था...पुनीत को पत्नी मनिका ने दी थी गंदी गालियां; दिल्ली खुदकुशी में रात 3 बजे वाले कॉल का सच आया सामने
अपडेटेड 14:31 IST, January 5th 2025