Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:50 IST, January 5th 2025

कोहली-रोहित के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया सुनील गावस्कर का अपमान, ट्रॉफी देने नहीं बुलाया तो फूटा गुस्सा

सुनील गावस्कर ने अपने और एलेन बॉर्डर के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी आस्ट्रेलियाई टीम को प्रदान करने के लिये बुलाये नहीं जाने पर नाराजगी जताई है।

Reported by: Digital Desk
Sunil Gavaskar | Image: PTI

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने और एलेन बॉर्डर के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी आस्ट्रेलियाई टीम को प्रदान करने के लिये बुलाये नहीं जाने पर नाराजगी जताई है। आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर दस साल में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती।

बॉर्डर ने आस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि उस समय मैदान पर मौजूद होने के बावजूद गावस्कर को बुलाया नहीं गया। गावस्कर ने बाद में कोड स्पोटर्स से कहा ,‘ मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती । आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और आस्ट्रेलिया तथा भारत से जुड़ी है ।’’

ऑस्ट्रेलिया ने किया गावस्कर का अपमान

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैदान पर ही था । मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी आस्ट्रेलिया को दी जा रही थी । उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते। ठीक है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ इसलिये कि मैं एक भारतीय हूं। अपने अच्छे दोस्त एलेन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती।’’

भारतीय टीम अगर जीतती तो गावस्कर को विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के लिये बुलाया जाता । भारत और आस्ट्रेलिया 1996. 97 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिये खेल रहे हैं । इस बार पांच मैचों की श्रृंखला में पिछले सप्ताह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का दर्शक संख्या का रिकॉर्ड टूटा है।

10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के नाम

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की झोली में एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कमी थी। भारत को 3-1 से हराकर उन्होंने इस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया। 2014-15 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ से हुई थी जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद कमिंस की टीम ने पलटवार किया और एडिलेड में जीत हासिल की। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कोहली-रोहित खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच?


 

अपडेटेड 14:50 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: