पब्लिश्ड 07:38 IST, March 29th 2024
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासत तेज, तेजस्वी-पप्पू यादव के बाद ओवैसी ने ये क्या कहा?
Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं रहा। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
- भारत
- 3 min read
Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं रहा। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। 15 साल की उम्र से आपराधिक दुनिया में कदम रखने वाला मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले पप्पू यादव उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं। अब AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के जरिए माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जाहिर की। ओवैसी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन। अल्लाह से दुआ है के वो मुख्तार अंसारी को मगफिरत फरमाए, उनके खानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें।
मुख्तार अंसारी की मौत पर ओवैसी का रिएक्शन
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। मुख्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था। बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया।निंदनीय और अफसोसजनक।
तेजस्वी और पप्पू यादव ने भी उठाए सवाल
मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाने वालों में असदुद्दीन ओवैसी अकेले नहीं हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी माफिया के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने कहा कि यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
तेजस्वी ने आगे कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
वहीं, हाल ही में अपनी पार्टी विलय कर कांग्रेस जॉइन करने वाले पप्पू यादव ने तो मुख्तार अंसारी की मौत को मर्डर करार दिया। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या, कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है। पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें। उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे। उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक।
इसे भी पढ़ें: जरायम की दुनिया का 'बादशाह' कैसे बना था मुख्तार अंसारी? अपहरण से हत्या तक माफिया डॉन की पूरी कुंडली
अपडेटेड 07:53 IST, March 29th 2024