पब्लिश्ड 13:52 IST, January 22nd 2025
UP Cabinet: बलरामपुर समेत 3 जनपदों में मेडिकल कॉलेज... शिक्षा के क्षेत्र में CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी। CM योगी ने बलरामपुर समेत 3 जनपदों में नए मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा की।
- भारत
- 3 min read
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को हो रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए। बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बलरामपुर समेत 3 जनपदों में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर मुहर लगी। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी सीएम योगी ने कई बड़े ऐलान किए।
महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक के आयोजन पर सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं। अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है।
तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा
कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें कैबिनेट में किन-किन प्रस्तावों पर मुहर लगी इसकी जानकारी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 सेंटर ऑफ इनोवेशन, आविष्कार और प्रशिक्षण स्थापित किए जाएंगे।
तीन नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी
सीएम योगी कैबिनेट के प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भूत है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस के लिए बड़ा ऐलान
प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम और आगरा नगर निगम के लिए म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी दी गई है। उत्तरप्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को भी योगी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई।
अपडेटेड 14:19 IST, January 22nd 2025